नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हांगझू एशियाई खेलों 2023 में शानदार प्रदर्शन कर स्वदेश लौटे खिलाड़ियों से मंगलवार को मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में उनका अभिनंदन किया। इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य नेता भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम मे एशियाई खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले भारतीय एथलीटों के दल से मुलाकात की#AsianGames2023medals #AsianGames pic.twitter.com/Ft5qYgmCi1
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) October 10, 2023
उल्लेखनीय है कि भारत ने इस बार एशियाई खेलों के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और पहली बार 100 का आंकड़ा पार करते हुए कुल 28 स्वर्ण, 38 रजत व 41 कांस्य सहित 107 पदक अपने नाम किए। दिलचस्प तो यह रहा कि खेलों के दौरान पीएम मोदी एशियाई खेलों के दौरान लगातार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे थे और हर पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी थी।
खिलाड़ियों के माता-पिता को धन्यवाद कहा
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी खिलाड़ियों और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हर चीज की शुरुआत घर से होती है और इसकी शुरुआत के लिए सभी खिलाड़ियों के माता-पिता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा, ‘एशियाई खेलों में हमारा ऐतिहासिक प्रदर्शन दर्शाता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ में कहा कि आप लोगों ने तो स्वर्ण पदकों की बारिश कर दी। ऐसा लग रहा था कि हमारी बेटियां ट्रैक एंड फील्ड में सबसे आगे रहने के लिए ही उतरी हैं।’
खिलाड़ियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा प्रयास है कि भारत के खिलाड़ियों को दुनिया की सबसे बेहतरीन सुविधाएं मिलें। उन्हें देश-दुनिया में हर जगह खेलने का अवसर मिले और चयन प्रक्रिया निष्पक्ष हो। गांव में रहने वाले खिलाड़ियों को भी पूरी सुविधाएं और मौके मिलें। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया योजना के तहत 3,000 से ज्यादा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग चल रही है। सरकार खिलाड़ियों के लिए अगले पांच साल में तीन हजार करोड़ रुपये और खर्च करेगी।
स्पोर्टिंग नेशन बन रहा भारत
उन्होंने कहा, ‘कम उम्र के कई खिलाड़ियों ने पदक तालिका में अपनी जगह बनाई। यह हमारे स्पोर्टिंग नेशन होने की निशानी है। आप लोग लंबे समय तक देश की सेवा करने वाले हैं। आप बधाई के पात्र हैं। आप सभी के लिए प्रेरणा हैं।’
डोपिंग के खिलाफ जागरुकता फैलाने की अपील की
प्रधानमंत्री ने डोपिंग के खिलाफ जागरुकता फैलाने की अपील करते हुए खिलाड़ियों से कहा, ‘कई बार जीत की चाहत लोगों को गलत राह पर ले जाती है। ऐसे में आप लोगों के जरिए मैं सबको सचेत करना चाहता हूं कि कोई नशीली दवाओं के आगोश में न आए। जब भी कोई आपसे बात करे तो दो वाक्य जरूर बोलें। उन्हें नशीली दवाओं से दूर रहने के लिए जरूर बताएं। इसके अलावा बच्चों को सही खान-पान के लिए प्रेरित करें। क्या खाना जरूरी है, लेकिन क्या नहीं खाना है, ये ज्यादा जरूरी है। आप ये बात समझते हैं और दूसरों को भी समझाएं।’
पदक नहीं जीत पाने वाले खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ाया
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत के युवाओं पर सभी को भरोसा है। इसी वजह से हमने इस बार 100 पार का नारा दिया था। आपने इसे पूरा भी किया। आगे हम और बेहतर करेंगे। इस बार सफलता नहीं मिली तो भी निराश न हों, पेरिस ओलंपिक के लिए मन लगाकर तैयारी करें।’
प्रधानमंत्री @narendramodi, आपने जो सोच बदलकर, सुविधाएं देकर हमारे खिलाड़ियों को प्रेरणा दी, हमारे खिलाड़ियों ने भी अपने मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी, पसीना बहाकर अपकी बार 100 पार करने का काम किया है, जो आज तक नहीं हुआ वो संभव करके दिखाया है: केन्द्रीय मंत्री @ianuragthakur pic.twitter.com/Aqw8JA9Ogz
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) October 10, 2023
पेरिस ओलंपिक में भी हमारे खिलाड़ी नया इतिहास रचेंगे : अनुराग ठाकुर
खिलाड़ियों के स्वागत समारोह में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘आपने खिलाड़ियों को जो सुविधाएं दी थीं और जिस तरह से उन्हें आगे बढ़ाया था, उसे खिलाड़ियों ने व्यर्थ नहीं जाने दिया। खिलाड़ियों ने अपना पसीना बहाकर देश को 107 पदक दिलाए हैं। अब पेरिस ओलंपिक में भी हमारे खिलाड़ी नया इतिहास रचेंगे।’
कार्यक्रम में एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई, जिसमें बताया गया कि 2014 की तुलना में भारत के खेल बजट कितना बदला है और कैसे देश में हर खेल की हालत बेहतर हुई है। 2014 की तुलना में देश का खेल बजट तीन गुना हो चुका है। ‘खेलो इंडिया’ जैसी योजनाओं ने देश के कोने-कोने और हर गांव से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। वहीं, टॉप्स जैसी योजनाओं ने राष्ट्रीय स्तोर के खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं दिलाई हैं, जिससे वे देश के लिए पदक जीत रहे हैं।