Site icon Revoi.in

रोम के पियाजा गांधी में भारतीय समुदाय ने ‘केम छो’ से किया स्वागत, पीएम बोले – ‘मजा मा, मजा मा’

Social Share

रोम, 29 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली दौरे के पहले दिन गुरुवार को दिन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पियाजा गांधी पहुंचे तो वहां भारतीय समुदाय लोगों ने संस्कृत मंत्रों के साथ उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने उनका अभिवादन किया।

पियाजा गांधी में पीएम मोदी के स्वागत के लिए जुटे भारतीय समुदाय के लोगों में कुछ ने संस्कृत श्लोक भी पढ़े। इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगे तो कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी से एक महिला ने गुजराती में पूछा कि नरेंद्र भाई, केम छो। प्रधानमंत्री ने भी कहा – मजा मा. मजा मा. केम छो. मजा मा छो?

इसके पूर्व पीएम मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लिएन के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान विशेष रूप से व्यापार, वाणिज्य, संस्कृति और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में भारत-यूरोपीय संघ की दोस्ती को प्रगाढ़ करने पर व्यापक बातचीत हुई।

पीएम मोदी शुक्रवार से यहां प्रारंभ हो रहे दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन में वह जी-20 के अन्य नेताओं के साथ महामारी से उबरने, वैश्विक अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करेंगे। जी-20 समिट के बाद पीएम मोदी ग्लास्गो जाएंगे, जहां जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) के लिए पार्टियों के 26वें सम्मेलन (COP-26) में हिस्सा लेंगे।