Site icon hindi.revoi.in

बांग्लादेश संकट : CCS की बैठक में पीएम मोदी को दी गई जानकारी, NSA डोभाल ने शेख हसीना से की मुलाकात

Social Share

नई दिल्ली, 5 अगस्त। बांग्लादेश में जारी राजनीतिक संकट पर भारत ने पैनी नजर लगा रखी है। इस क्रम में सोमवार की रात सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की 7, लोक कल्याण मार्ग पर बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश के हालात के बारे में जानकारी दी गई। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी पीएम मोदी को बांग्लादेश के मौजूदा राजनीतिक हालातों से अवगत कराया।

डोभाल व वरिष्ठ सैन्य अधिकारी हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना से मिले

वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देर शाम भारत पहुंची शेख हसीना से गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर मुलाकात की। भारतीय वायुसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां ​​उन्हें सुरक्षा मुहैया करा रही हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

पिछले 15 वर्षों के दौरान चार बार प्रधानमंत्री रहीं 76 वर्षीया शेख हसीना ने देश के बिगड़ते हालात के बीच सैन्य प्रमुख वकार-उज-जमान के अल्टीमेटम पर सोमवार को दिन में ही इस्तीफा दे दिया था, जब प्रदर्शनकारियों ने उन्हें हटाने की मांग करते हुए ढाका में उनके आवास पर धावा बोल दिया था।

शेख हसीना सी-130 हरक्यूलिस सैन्य परिवहन विमान से भारत पहुचीं

पद छोड़ने के बाद शाम को शेख हसीना सी-130 हरक्यूलिस सैन्य परिवहन विमान से भारत पहुचीं। एनएसए अजीत डोभाल और शेख हसीना ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात और भविष्य के कदमों पर चर्चा की। इसी क्रम में बांग्लादेश के मौजूदा घटनाक्रम के मद्देनजर भारतीय वायुसेना के जवान पूर्वी सेक्टर में अलर्ट पर हैं।

शेख हसीना से डोभाल की मुलाकात पर पाकिस्तान को ऐतराज

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने अजीत डोभाल और शेख हसीना की मुलाकात पर ऐतराज जताया है. चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘बांग्लादेश में पूर्व जनविरोधी सरकार का समर्थन करना भारत को बंद कर देना चाहिए।’ उन्होंने हसीना की डोभाल से मुलाकात को बांग्लादेश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया है।

दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई गई

खैर, शेख हसीना के भारत पहुंचने के बाद नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उथल-पुथल के बीच बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ संपर्क में है।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर आवाजाही बंद, रेल व हवाईसेवा भी निलंबित

बीएसएफ अधिकारी ने यह भी बताया कि बांग्लादेश में कर्फ्यू की वजह से भारत-बांग्लादेश सीमा पर एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) पर यातायात की आवाजाही पर प्रतिबंध है। भारत स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और कोशिश है कि कुछ भी अप्रिय न हो। इसी क्रम में भारत व बांग्लादेश के बीच ट्रेन व हवाईसेवा भी अस्थायी तौर पर निलंबित कर दी गई है।

Exit mobile version