Site icon hindi.revoi.in

गुजरात चुनाव : 7 वर्षीया अध्याबा का भाषण सुनकर पीएम मोदी भी रह गए दंग

Social Share

अहमदाबाद, 22 नवम्बर। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जारी चुनाव प्रचार अब चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। राज्य की कुल 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में एक और पांच दिसम्बर को मतदान होना है। गुजरात ऐसा राज्य है, जहां पिछले 27 वर्षों से सीधा मुकाबला देश की दो प्रमुख पार्टियों – कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही होता आया है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी राज्य में चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक दल दिन-रात एक कर रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत तमाम दलों के नेताओं ने प्रचार अभियान और तेज कर दिया है। पीएम मोदी भी लगातार गुजरात में जनसभाएं कर पार्टी के लिए माहौल बना रहे हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बच्ची पीएम मोदी को कविता सुना रही है। बच्ची ने कविता सुनाकर पीएम का दिल जीत लिया। कविता सुनकर पीएम गद्गद् हुए और बच्ची को प्यार भी दिया।

पीएम मोदी को कविता सुना रही यह बच्ची अध्याबा है, जिसकी उम्र सिर्फ सात वर्ष है। अधाय्बा ने यह कविता पीएम मोदी को सुरेंद्रनगर में हुई जनसभा के दौरान सुनाई। इस कविता में अध्याबा ने प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया है और लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की है। बच्ची की कविता सुनने के बाद पीएम उससे कुछ बात भी करते हैं। फिर पीएम अध्याबा के सिर पर हाथ रखकर उसे स्नेह देते हैं। इसके बाद पीएम भाजपा के पटके पर अपने हस्ताक्षर भी करते हैं।

Exit mobile version