नई दिल्ली, 2 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई मैराथन चर्चा का मंगलवार को जवाब देते हुए कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर झूठ बोलने और देश की प्रगति को रोकने का आरोप भी लगाया।
‘जिन्हें भारत की प्रगति से दिक्कत है, वो गलत हथकंडे भी अपना रहे‘
पीएम मोदी ने कहा, ‘जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ रहा है, स्वाभाविक है प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है और चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। जिन्हें भारत की प्रगति से दिक्कत है, जो भारत की प्रगति को चुनौती के रूप में देखते हैं, वो गलत हथकंडे भी अपना रहे हैं। ये ताकतें भारत की डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डायवर्सिटी पर हमला कर रही हैं और ये चिंता सिर्फ मेरी नहीं है, ये चिंता सिर्फ सरकार की नहीं है, देश की जनता और माननीय सुप्रीम कोर्ट तक हर कोई इन बातों से चिंतित है।’
‘सुप्रीम कोर्ट की भावना पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता‘
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है, वो कोट मैं सदन के सामने रखना चाहता हूं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजमेंट में बड़ी गंभीरतापूर्वक कहा है और मैं कोट करता हूं कि ऐसा लगता है कि महान देश की प्रगति पर संदेह प्रकट करने, उसे कम करने और हर संभव मोर्चे पर उसे कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट आगे कह रहा है कि इस तरह के किसी भी प्रयत्न को आरंभ में ही रोक दिया जाना चाहिए। देश के सुप्रीम कोर्ट का ये कोट है। सुप्रीम कोर्ट ने जो भावना व्यक्त की है, इस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। भारत में भी कुछ लोग हैं, जो ऐसी ताकतों की मदद कर रहे हैं, देशवासियों को ऐसी ताकतों से सतर्क रहने की जरूरत है।’
‘देशविरोधी साजिशों को ये देश कभी भी स्वीकार नहीं करेगा‘
पीम मोदी ने कहा, ‘2014 में सरकार में आने के बाद देश के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती कांग्रेस के साथ ही कांग्रेस का इकोसिस्टम (पारिस्थितिकी तंत्र) भी रहा है। कांग्रेस की मदद से ये इकोसिस्टम 70 साल तक फला-फूला है। मैं आज इस इकोसिस्टम को चेतावनी देता हूं, मैं इस इकोसिस्टम को चेताना चाहता हूं कि इस इकोसिस्टम की जो हरकतें हैं, जिस तरह इकोसिस्टम ने ठान लिया है कि देश की विकास यात्रा को रोक देंगे, देश की प्रगति को डिरेल कर देंगे, मैं आज इकोसिस्टम को बता देना चाहता हूं कि उसकी हर साजिश का जवाब अब उसी की भाषा में मिलेगा। ये देश देशविरोधी साजिशों को कभी भी स्वीकार नहीं करेगा।’
‘आइए, देशवासियों की आशा-आकांक्षाओं को पूरा करने का संकल्प ले‘
उन्होंने कहा, ‘ये ऐसा कालखंड है, जब दुनिया भारत की प्रगति को बहुत गंभीरता से ले रही है। अब चुनाव हो चुके हैं। 140 करोड़ देशवासियों ने पांच साल के लिए अपना निर्णय, जनादेश दे दिया है। आवश्यक है कि विकसित भारत के निर्माण के लिए इस संकल्प को सिद्धि में बदलने के लिए, इस सदन के सभी माननीय सदस्यों का योगदान होना चाहिए। मैं उन सबको निमंत्रित करता हूं कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आप भी जिम्मेवारी के साथ आगे आइए। देशहित के विषय पर हम साथ चलें, मिलकर चलें और देशवासियों की आशा-आकांक्षाओं को पूरा करें।’
‘आज के समय में पॉजिटिव राजनीति बहुत जरूरी है‘
पीएम मोदी ने कहा, आज के समय में पॉजिटिव राजनीति बहुत जरूरी है। मैं इंडी गठबंधन के पक्ष के लोगों को कहना चाहूंगा कि आइए मैदान में गुड गवर्नेंस पर स्पर्धा करें, लोगों की आकांक्षा पूरी करने में स्पर्धा करें, देश का भला होगा, आपका भी भला होगा। आप अच्छे काम के लिए एनडीए के साथ स्पर्धा करें। आप रिफॉर्म्स के मामले में, जहां-जहां आपकी सरकारें हैं, वो विदेशी निवेश को आकर्षित करें, अपने-अपने राज्यों में विदेश निवेश ज्यादा आएं, उसके लिए भाजपा की सरकारों से स्पर्धा करें।’