Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ रहे मामलों की लेकर किया आगाह, सावधानी बरतने की दी सलाह

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 10 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर आगाह किया है और सबसे सावधानी बरतने की अपील की है। रविवार को गुजरात के जूनागढ़ जिले में मां उमिया धाम के एक कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते उन्होंने यह अपील की।

पीएम मोदी ने कहा, “कोरोना वायरस (वैश्विक महामारी) एक बड़ा संकट था और हम यह नहीं कह रहे कि संकट समाप्त हो गया है। यह कुछ देर के लिए भले ही थम गया है, लेकिन हमें नहीं पता कि यह फिर से कब सामने आ जाएगा। यह एक ‘बहरूपिया’ बीमारी है। इसे रोकने के लिए करीब 185 करोड़ खुराक दी गईं, जिसने दुनिया को अचम्भित कर दिया। यह आपके सहयोग से ही संभव हो पाया।”

PM Modi's remarks at 14th Foundation Day celebration of Umiya Mata Temple in Junagadh, Gujarat

प्रधानमंत्री मोदी ने मां उमिया के भक्तों से धरती मां को रासायनिक उर्वरकों के संकट से बचाने के लिए प्राकृतिक खेती के तरीके अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘धरती मां को बचाने की आवश्यकता है। गुजरात के हर गांव के किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए आगे आना चाहिए।’

उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के 75वें साल में आयोजित किए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने में मदद करने की भी लोगों से अपील की।

Exit mobile version