Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने जी-20 के नेताओं के साथ ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन का नजारा देखा

Social Share

रोम, 31 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां चल रहे दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर रविवार को विश्व के अन्य नेताओं के साथ इतालवी राजधानी में ख्यातिनाम ट्रेवी फाउंटेन का नजारा देखा।

दुनियाभर के पर्यटकों के बीच ऐतिहासिक ट्रेवी फव्वाला लोकप्रिय

यह ऐतिहासिक फव्वारा इटली के सबसे अधिक देखे जाने वाले स्मारकों में से एक है और दुनियाभर के पर्यटक इसे काफी पसंद करते हैं। इस फव्वारे ने उन कई फिल्मकारों को आकर्षित किया है, जिन्होंने बारोक कला-शैली वाले इस स्मारक को रूमानी स्थल के प्रतीक के रूप में लोकप्रिय बनाया है।

जी-20 इटली ने एक ट्वीट में कहा, ‘जी20 के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों ने जी-20 रोम सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरुआत शहर के एक प्रतीकात्मक स्थान ट्रेवी फाउंटेन की सैर के साथ की, जो दुनिया के सबसे खूबसूरत फव्वारों में से एक है। लगभग 26.3 मीटर ऊंचा और 49.15 मीटर चौड़ा, यह शहर का सबसे बड़ा बारोक फव्वारा है।

प्रसिद्ध फव्वारे का दौरा करने के बाद पीएम की मोदी स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ द्विपक्षीय वार्ता होनी है। वह सतत विकास पर एक सत्र और एक अन्य कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

जी-20 समिट के बाद कॉप-26 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ग्लास्गो जाएंगे

ज्ञातव्य है कि पीएम मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के निमंत्रण पर वैश्विक नेताओं के साथ यहां आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। इटली पिछले वर्ष से दिसंबर से जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है।

जी-20 समिट के बाद पीएम मोदी वैश्विक नेताओं के जलवायु परिवर्तन पर संयुक्‍त राष्‍ट्र फ्रेमवर्क सम्‍मेलन के तहत आयोजित 26वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (कॉप) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ग्लॉस्गो रवाना होंगे। विश्वभर के नेताओं का शिखर सम्मेलन एक और दो नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसमें 120 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे।

Exit mobile version