भुवनेश्वर, 3 जून। प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपराह्न बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल का दौरा किया, जहां शुक्रवार की शाम बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुए भीषण रेल हादसे में 288 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 900 से ज्यादा घायल यात्रियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
कल शाम को एक भयंकर हादसा हुआ; मैं असह्य वेदना का अनुभव कर रहा हूं; घायलों के इलाज में सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी; ये घटना बहुत गंभीर है; हर प्रकार की जांच के निर्देश दिए गए हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: पीएम @narendramodi #BalasoreTrainAccident #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/VdXTDCCjIi
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) June 3, 2023
दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक के बाद बालासोर पहुंचे
पीएम मोदी ने आज दिन में पहले नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक की। इसके बाद दोपहर में स्थिति का जायजा लेने के लिए बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से बात की। उन्होंने घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि शोक संतप्त परिवारों को असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे।
बालासोर रेल हादसा: प्रधानमंत्री @narendramodi ने बालासोर के अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाक़ात की व उनका हाल जाना #BalasoreTrainAccident #OdishaTrainAccident #TrainAccident pic.twitter.com/CVGrryLvzI
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) June 3, 2023
प्रधानमंत्री मोदी को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य अधिकारियों ने दुर्घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दुर्घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी दुर्घटना में घायल लोगों से मिलने अस्पताल गए। अस्पताल रवाना होने से पहले पीएम ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर चल रहे राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा भी की।
उल्लेखनीय है कि दुर्घटना के बाद पीड़ितों की मदद के लिए सहायता राशि की घोषणा भी हुई है। रेल मंत्री ने ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों को जहां 10-10 लाख रुपये सहायता राशि देने का एलान किया है। वहीं पीएम मोदी ने भी पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने को कहा है। इसके अलावा राज्यों की तरफ से भी अलग-अलग राशि घोषित की गई है।
भारतीय इतिहास का चौथा सबसे बड़ा रेल हादसा
कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में ओडिशा के बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम सात बजे के आसपास हुआ ये हादसा भारत का अब तक का चौथा सबसे भीषण हादसा बताया जा रहा है।
दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य अब तक जारी है। घटनास्थल पर कम से कम 1,200 आपदा राहत कर्मी और दमकलकर्मियों के साथ लगभग 200 एंबुलेंस, राज्य परिवहन की बसों का एक बेड़ा और मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयों को आपदा से निबटने के लिए लगाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने के लिए और एक-दूसरे पर चढ़े कुछ डिब्बों को निकालने के लिए और जीवित बचे लोगों को बाहर निकालने के लिए क्रेन घटनास्थल पर है।