Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी बोले – पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी स्थानीय लोगों के काम नहीं आती…ये पुरानी सोच बदलनी होगी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 20 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार रोजगार के अवसर सृजित करने के अलावा दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए उत्तराखंड में बुनियादी ढांचे में भारी निवेश कर रही है। उन्होंने सोमवार को उत्तराखंड के लिए ‘रोजगार मेला’ के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान यह टिप्पणी की।

पीएम मोदी ने कहा, ‘चाहे वह निर्माण, इंजीनियरिंग या कच्चे माल के व्यवसाय और छोटे व्यापारी हों, युवाओं (उत्तराखंड में) को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।’ उत्तराखंड से शहरी केंद्रों में लोगों के प्रवास पर पीएम मोदी ने कहा कि पहाड़ी राज्य में डिजिटल और सड़क संपर्क में सुधार से उन्हें अपने इलाके में घरेलू पर्यटन क्षेत्र सहित नौकरी के अवसर मिलेंगे।

YouTube video player

उन्होंने कहा, “हमें पुरानी सोच को बदलना होगा, जिसमें कहा गया था कि ‘पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी’ पहाड़ों में रहने वाले स्थानीय लोगों की सेवा नहीं करती है। हमें इसे बदलना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करते हुए उनके गांव वापस भेजने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

पिछले वर्ष 22 अक्टूबर को पीएम मोदी ने रोजगार मेले के पहले चरण की शुरुआत की थी, जहां 75000 से अधिक नए रंगरूटों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे। रोजगार मेले के पहले चरण ने 10 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने के अभियान की शुरुआत को चिह्नित किया। तब से पीएम मोदी ने गुजरात, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में इसी तरह के रोजगार मेलों को संबोधित किया है।

Exit mobile version