Site icon hindi.revoi.in

केदारनाथ धाम में पीएम मोदी : आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण, ध्यान में बैठे

Social Share

देहरादून, 5 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ घंटों के उत्तराखंड दौरे पर शुक्रवार को पूर्वाह्न केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा की पूजा-अर्चना व जलाभिषेक किया। इसके बाद पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया और कुछ देर तक ध्यान भी लगाया।

पीएम मोदी एमआई हेलीकॉप्टर से पूर्वाह्न 7.55 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे। वह केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में लगभग 15 मिनट तक रहे। इस दौरान उन्होंने बाबा की विशेष पूजा-अर्चना की और जलाभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना की।

सीएम धामी बोले – पीएम मोदी का हिमालय और उत्तराखंड से विशेष लगाव

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का केदारनाथ पधारने पर हार्दिक स्वागत किया और उन्हें केदारनाथ मंदिर का प्रतीकात्मक स्वरूप और शॉल भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी का हिमालय और उत्तराखंड से विशेष लगाव है। आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि 2013 की अपदा के समय आपने उत्तराखंड की मदद के लिए हाथ बढ़ाया था। केदारनाथ का पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है,जिसके पहले चरण का काम पूरा हो चुका है और दूसरे चरण के कार्य हो रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति का संचार हो रहा है। उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री का प्रेम किसी से छिपा नहीं है।

320 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण

पीएम मोदी ने इस दौरान 320 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें नई केदारपुरी भी शामिल है, जो यहां बसाई गई है। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

मैसूर के मूर्तिकार योगीराज शिल्पी ने तैयार की है शंकराचार्य की प्रतिमा 

आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे छह मीटर जमीन की खुदाई कर बनाई गई है। समाधि के मध्य में आदिगुरु शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा कृष्णशिला पत्थर से बनाई गई है। मैसूर के प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज शिल्पी ने 120 टन के पत्थर पर शंकराचार्य की प्रतिमा को तराशा है। वर्ष 2013 में आई आपदा में शंकराचार्य की समाधि बह गई थी। प्रतिमा की चमक के लिए उसे नारियल पानी से पॉलिश किया गया है।

Exit mobile version