Site icon hindi.revoi.in

हनुमान जयंती : पीएम मोदी ने गुजरात के मोरबी में किया हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

Social Share

नई दिल्ली, 16 अप्रैल।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के अवसर पर शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में हनुमान जयंती की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘इस पावन अवसर पर आज मोरबी के केशवानंद बापू आश्रम में हनुमान जी की इस भव्य मूर्ति का लोकार्पण हुआ है। देश और दुनियाभर के हनुमान भक्तों और रामभक्तों के लिए बहुत सुखदायी है, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।’

पीएम ने कहा, ‘हनुमान जी की इस तरह 108 फीट ऊंची प्रतिमा देश के चार अलग-अलग स्थानों में स्थापित की जा रही है। शिमला में ऐसी ही प्रतिमा को हम कई सालों से देख रहे हैं और आज हम यह दूसरी प्रतिमा को देख रहे हैं। इसी प्रकार दो अन्य मूर्तियों को दक्षिण में रामेश्वरम और पश्चिम बंगाल में स्थापित करने का कार्य चल रहा है। हनुमान जी अपनी भक्ति और अपने सेवाभाव से सबको जोड़ते हैं। हनुमान वो शक्ति हैं, जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधिकार दिलाया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका प्रयास’ का उत्तम प्रमाण प्रभु राम की जीवन लीला है, जिसके हनुमानजी बहुत अहम सूत्र रहे हैं। सबका प्रयास की इसी भावना से आजादी के अमृत काल को हमें उज्जवल करना है, राष्ट्रीय संकल्पों की सिद्धि के लिए जुटना है।

Exit mobile version