नई दिल्ली, 10 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उसके नेता काले कपड़े पहनकर जितना भी प्रदर्शन कर लें अथवा काला जादू कर लें, अब जनता का विश्वास नहीं जीत पाएंगे। उन्होंने बुधवार को हरियाणा के पानीपत में 35 एकड़ में बने सेकेंड जेनरेशन (2जी) एथेनॉल प्लांट का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में ये चुटकी ली।
कांग्रेस नेताओं द्वारा पिछले हफ्ते काले कपड़ों में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ किए गए प्रदर्शन पर चिकोटी काटते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने पांच अगस्त को देखा कि कैसे काले जादू को फैलाने का प्रयास किया गया। ये सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर उनकी निराशा-हताशा का काल खत्म हो जाएगा, लेकिन उन्हें पता नहीं कि वो कितनी ही झाड़-फूंक कर लें, कितना ही काला जादू कर लें, जनता का विश्वास अब उन पर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा।’
जयराम रमेश का पलटवार – जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं
हालांकि प्रधानमंत्री की टिप्पड़ी पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तत्काल पलटवार किया। उन्होंने प्रधानमंत्री की काले कपड़ों में गंगा में स्नान करते वक्त की एक फोटो के साथ ट्वीट किया, ‘ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं। देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें, लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं।’
ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं।
देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं। pic.twitter.com/YZNN8TCrCs
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 10, 2022
‘आप‘ पर भी निशाना साधा – रेवड़ी कल्चर देश को आत्मनिर्भर बनने से रोकता है
फिलहाल पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘रेवड़ी कल्चर देश को आत्मनिर्भर बनने से रोकता है। देश के विकास के लिए यह जरूरी है कि सरकार के पास पैसा हो, तभी वह निवेश कर सकेगी। जिन लोगों की राजनीति आत्मकेंद्रित है, वे आकर किसी दिन पेट्रोल और डीजल भी मुफ्त बांटने का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे कदम देश के बच्चों का भविष्य छीन लेंगे।’
स्वार्थ की राजनीति में कोई मुफ्त पेट्रोल-डीजल की भी घोषणा कर सकता है
पीएम मोदी ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ था और वह गुजरात चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के बिजली मुफ्त देने के वादे पर वह कटाक्ष कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसी स्वार्थ भरी नीतियों से देश के ईमानदार टैक्सपेयर का बोझ भी बढ़ता ही जाएगा। वे किसानों से झूठे वादे करेंगे, लेकिन उनकी आय बढ़ाने के लिए कभी एथेनॉल के प्लांट नहीं लगाएंगे। वे बढ़ते प्रदूषण पर हवाई बातें करते रहेंगे, लेकिन समाधान से दूर भागेंगे। यह नीति नहीं बल्कि अनीति है।