Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने बनासकांठा में कांग्रेस पर कसा तंज – ‘मोहब्बत की दुकान अब फेक फैक्ट्री हो चुकी है’

Social Share

बनासकांठा, 1 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण के प्रचार अभियान में बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे। दौरे के पहले दिन उन्होंने बनासकांठा के दीसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

‘इन्होंने मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो का कारोबार खोल दिया है’

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ‘ये मोहब्बत की दुकान लेकर निकले थे, लेकिन इन्होंने मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो का कारोबार खोल दिया है। अब चुनाव में उनकी बातें नहीं चल रहीं, इसलिए वो फर्जी वीडियो बनाकर फैला रहे हैं। इनकी मोहब्बत की दुकान फेक फैक्ट्री हो चुकी है।’

प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ‘कांग्रेस के शहजादे ने गर्व के साथ पूरे मोदी समाज को, पूरे ओबीसी समाज को चोर कह दिया। ये मेरे माता-पिता को भी भला-बुरा कहने में पीछे नहीं रहे। अब 2024 में कांग्रेस और इंडी गठबंधन ऐसा झूठ लेकर फिर से मैदान में आए हैं कि संविधान दिखाते हैं, आरक्षण ले लेंगे। इसका डर दिखाते हैं। यही उनका काम है।’

पीएम मोदी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘कांग्रेस की जमात कान खोलकर सुन ले। ये मोदी है, मोदी जब तक जिंदा है – मैं कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल खेलने नहीं दूंगा। एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीब। उनको जो आरक्षण मिला है, संविधान के तहत मिला है। बाबा साहेब के आशीर्वाद से मिला है। उसमें रत्ती भर भी कोई लूट नहीं सकता है। कांग्रेस की हिम्मत है तो घोषणा करके देख ले। मैं चुनौती देता हूं।’

‘जो कभी 400 सीट लेकर बैठते थे, वो 40 सीट पर आ गए

उन्होंने कहा, ‘2014 में जब मैं पहली बार लोकसभा के मैदान में आया तो कांग्रेस के पास मुद्दे थे कि ये चाय वाला क्या करेगा। ये मेरा मजाक उड़ाते थे। लेकिन देश ने उनकी इस हरकतों को ऐसा जवाब दिया कि जो कभी 400 सीट लेकर बैठते थे, वो 40 सीट पर आ गए। मैं गारंटी लेकर आया हूं और मेरी गारंटी है, आने वाले मेरे तीसरे टर्म में मैं हिन्दुस्तान को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना के रहूंगा। जब देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, तब उसकी समृद्धि, सामर्थ्य और उसका लाभ, वर्तमान पीढ़ी को भी मिलेगा और आपकी आने वाली पीढ़ी को मिलेगा।’

Exit mobile version