Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्रियों से कहा – कुछ राज्यों में कोविड मामले बढ़ रहे, अलर्ट रहने की जरूरत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 27 अप्रैल। भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘स्पष्ट है कि कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है और दो हफ्तों से कुछ राज्यों में कोविड मामले बढ़ रहे हैं, हमें अलर्ट रहने की जरूरत है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘स्पष्ट है कि कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है। ओमिक्रॉन और उसके सब वैरिएंट्स किस तरह गम्भीर परिस्थिति पैदा कर सकते हैं, ये यूरोप के देशों में हम देख सकते हैं। पिछले कुछ महीने में इन वैरिएंट्स से मामले बढ़े हैं। हमने भारत में कई देशों की तुलना में हालात पर नियंत्रण रखा है।’

कोरोना को लेकर 2 वर्षों में प्रधानमंत्री की 24वीं बैठक

उन्होंने कहा, ‘बीते दो वर्षों में कोरोना को लेकर ये हमारी 24वीं बैठक है। कोरोना काल में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया है और जिन्होंने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है, मैं सभी कोरोना वॉरियर्स की प्रशंसा करता हूं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘देश में सभी वयस्कों के लिए प्रीकॉशन डोज भी उपलब्ध है। तीसरी लहर के दौरान हमने हर दिन तीन लाख से अधिक केस देखे। हमारे सभी राज्यों ने इन्हें हैंडल भी किया और बाकी सभी सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों को भी गति दी।’

भारत की 96% वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत की 96% वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और 15 साल के ऊपर बच्चों में करीब 85% को दूसरी डोज लग चुकी है। मार्च में हमने 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरु कर दिया था। कल 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भी को-वैक्सीन टीके की अनुमति मिल गई है।

PM Modi's remarks at interaction with Chief Ministers on Covid-19 situation

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दो हफ्तों से मामले जो बढ़ रहे है, उससे हमें अलर्ट रहना है। दो साल के भीतर में देश ने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर ऑक्सीजन सप्लाई तक (कोरोना से जुड़े हर पक्ष में जो आवश्यक है) देने का काम किया है। तीसरी लहर में स्थितियां अनियंत्रित होने की खबर नहीं आई।

 

उन्होंने कहा, ‘इंफ्रास्ट्रक्चर के अपग्रेड का काम तेजी से चलता रहे, ये सुनिश्चित करना चाहिए। बिस्तर, वेंटिलेटर और पीएसए ऑक्सीजन प्लांट जैसी सुविधाओं के लिए हम काफी बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन ये सुविधाएं कार्यांवित रहे, हमें ये भी सुनिश्चित करना होगा।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ नेशनल और ग्लोबल स्थिति को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। संक्रमण को शुरुआत में ही रोकना हमारी प्राथमिकता पहले भी थी, आज भी यही रहना चाहिए। टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट की हमारी स्ट्रैटेजी को भी हमें उतने ही प्रभावी तौर पर लागू करना है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी। राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें। कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा कि युद्ध की जो परिस्थिति पैदा हुई है, उससे सप्लाई चैन प्रभावित हुई है, ऐसे माहौल में दिनों-दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। ये वैश्विक संकट अनेक चुनौतियां लेकर आ रहा है। ऐसे में केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को और बढ़ाना अनिवार्य हो गया।

Exit mobile version