Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने कहा – नागरिकों को स्वास्थ्य और पोषण की गारंटी प्रदान करना सरकार का संकल्प

Social Share

नई दिल्ली, 18 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों को पोषण और स्वास्थ्य गारंटी उपलब्ध कराने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है। वह गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे थे।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आए हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार पारदर्शी और कुशल प्रशासन से गरीबी हटाने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले 10 वर्ष में चार करोड़ से अधिक लोगों को पक्का मकान उपलब्‍ध कराया गया है।

जन आंदोलन बन चुकी है विकसित भारत संकल्प यात्रा, अब तक 15 करोड़ लोग शामिल

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा ने दो महीने पूरे कर लिए हैं और सरकार का लक्ष्य इस यात्रा के जरिए प्रत्येक नागरिक को कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना है। उन्‍होंने कहा कि यह यात्रा अगले महीने भी जारी रहेगी क्‍योंकि इसे देशभर के लोगों से व्‍यापक समर्थन मिल रहा है।

देश की 70-80 प्रतिशत पंचायतें इस यात्रा के दायरे में आ चुकी हैं

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक जन आंदोलन बन चुकी है और अब तक 15 करोड़ लोग इसमें शामिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश की 70 से 80 प्रतिशत पंचायतें इस यात्रा के दायरे में आ चुकी हैं।

Exit mobile version