Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, करेंगे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 5 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 1800 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक पीएम मोदी दोपहर करीब 14.00 बजे वाराणसी के एलटी कॉलेज में अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें करीब एक लाख छात्रों के लिए मिड-डे मील बनाने की क्षमता है। यहां से वह अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर-रुद्राक्ष जायेंगे, जहां वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री शाम करीब चार बजे डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा पहुंचेंगे और इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह यहां 590 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें से वाराणसी स्मार्ट सिटी और शहरी परियोजनाओं के तहत कई परियाजनाएं शामिल हैं।

पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम हैं। आज ब्रीफिंग कर सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी बता दी गई है। त्रिस्तरीय सुरक्षा में लगभग दस हजार सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे चप्पे चप्पे पर सुरक्षा होगी। एसीपी-डीसीपी स्तर के अधिकारी सुरक्षा पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही महिला और पुरुष इंस्पेक्टर चौराहों पर ड्यूटी देंगे। कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल भी ड्यूटी में तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पीएसी, आरएएफ और कमांडो दस्ता भी सुरक्षा पर निगहबानी करेगा। सीसीटीवी कैमरे एक्टिव रहेंगे और पूरी सुरक्षा चौकस रहेगी।

Exit mobile version