Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी आज यूपी और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे, 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Social Share

नई दिल्ली, 24 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश और राजस्थान का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कुल 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बुधवार को पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी दी।

ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन करेंगे

पीएमओ के अनुसार गुरुवार को पूर्वाह्न लगभग 9.30 बजे प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। यह ट्रेड शो 25 से 29 सितम्बर तक चलेगा, जिसका विषय “Ultimate Sourcing Begins Here” है। इस मेले का मकसद नवाचार, एकीकरण और अंतरराष्ट्रीयकरण को बढ़ावा देना है। इसमें 2,400 प्रदर्शक, 1,25,000 बी2बी खरीदार और 4,50,000 बी2सी आगंतुक शामिल होंगे।

इस मेले में हस्तशिल्प, वस्त्र, चमड़ा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आयुष जैसे प्रमुख क्षेत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, उत्तर प्रदेश की कला, संस्कृति और व्यंजन भी प्रदर्शित होंगे। इस बार रूस भागीदार देश के रूप में हिस्सा लेगा, जिससे व्यापार और तकनीकी सहयोग के नए अवसर खुलेंगे।

बांसवाड़ा में राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना की नींव रखेंगे

वहीं दोपहर लगभग 1.45 बजे प्रधानमंत्री बांसवाड़ा, राजस्थान पहुंचेंगे, जहां वह कई बड़ी परियोजनाओं की नींव रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी यहां माही बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना (4×700 मेगावाट) की नींव रखेंगे, जिसकी लागत लगभग 42,000 करोड़ रुपये है। यह देश के सबसे बड़े परमाणु संयंत्रों में से एक होगा, जिसे एनपीसीआईएल द्वारा स्वदेशी तकनीक से बनाया जाएगा।

19,210 करोड़ रुपये की हरित ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

इसके अलावा प्रधानमंत्री 19,210 करोड़ रुपये की हरित ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिनमें जैसलमेर, फालोदी, जालौर, सीकर में सौर परियोजनाएं और बीकानेर में नया सौर पार्क शामिल हैं। साथ ही, 13,180 करोड़ रुपये की तीन ट्रांसमिशन परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी, जो राजस्थान से मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब तक 15.5 गीगावाट ग्रीन एनर्जी पहुंचाएंगी।

490 करोड़ रुपये के तीन नई ग्रिड सबस्टेशनों की नींव रखेंगे

पीएम मोदी 490 करोड़ रुपये के तीन नई ग्रिड सबस्टेशनों की नींव रखेंगे और बरमेर जिले के शिव में एक 220 केवी ग्रिड सबस्टेशन का उद्घाटन करेंगे। किसानों के लिए प्रधानमंत्री पीएम-कुसुम योजना के तहत 3517 मेगावाट क्षमता वाली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनकी लागत 16,050 करोड़ रुपये है। इससे किसानों को सस्ती और भरोसेमंद सिंचाई बिजली उपलब्ध होगी।

20,830 करोड़ रुपये की जल संसाधन परियोजनाओं की नींव रखेंगे

जल सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री 20,830 करोड़ रुपये की जल संसाधन परियोजनाओं की नींव रखेंगे और कई का उद्घाटन करेंगे, जिनमें ईसरदा बांध, धौलपुर लिफ्ट प्रोजेक्ट और तकली प्रोजेक्ट शामिल हैं। साथ ही, 5,880 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं का शिलान्यास होगा, जो बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सवाई माधोपुर, चूरू, अजमेर और भीलवाड़ा जिलों में लागू होंगी। सड़क क्षेत्र में प्रधानमंत्री 2,630 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनमें भरतपुर फ्लाईओवर, बनास नदी पर पुल और 116 अटल प्रगति पथ परियोजनाएं शामिल हैं। वे राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

दो वंदे भारत सहित 3 नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य और शहरी विकास क्षेत्र में भरतपुर में 250 बेड का आरबीएम अस्पताल, जयपुर में आईटी डेवलपमेंट और ई-गवर्नेंस सेंटर, तथा मकराना, मंडावा और झुंझुनू में सीवरेज और जलापूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। रेलवे क्षेत्र में प्रधानमंत्री तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। बीकानेर से दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, जोधपुर से दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर सिटी से चंडीगढ़ एक्सप्रेस शामिल है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री राजस्थान में 15,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इनमें 5770 पशु परिचारक, 4190 कनिष्ठ सहायक, 1800 कनिष्ठ प्रशिक्षक, 1460 कनिष्ठ अभियंता और 1200 तृतीय श्रेणी स्तर-2 शिक्षक शामिल हैं।

Exit mobile version