Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी कल गुजरात दौरे पर जाएंगे, 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

Social Share

नई दिल्ली, 11 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने गृहराज्य गुजरात के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी करीब 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करने के अलावा केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत बने मकानों का आवंटन पत्र 19,000 लाभार्थियों को सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम मोदी गांधीनगर में ‘अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन’ में शामिल होंगे और गिफ्ट सिटी का भी दौरा करेंगे।

पीएमओ के बयान में कहा गया कि गांधीनगर में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी 2,450 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें नगर विकास विभाग, जल आपूर्ति विभाग, सड़क एवं परिवहन विभाग और खान एवं खनिज विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं। वह कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) के लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे। इन परियोजनाओं का कुल परिव्यय लगभग 1,950 करोड़ रुपये है।

गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी वहां की मौजूदा विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह अधिकारियों से संवाद भी करेंगे और उनके अनुभव और भविष्य की योजनाओं को समझेंगे। इसके अलावा वह अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में भाग लेंगे।

Exit mobile version