Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : पीएम मोदी सूरत में वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

Social Share

नई दिल्ली, 28 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के सूरत में विश्व पाटीदार समाज की संस्था ‘सरदारधाम’ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन (जीपीबीएस) का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

सम्मेलन का उद्देश्य पाटीदार समाज का आर्थिक विकास

पीएमओ के अनुसार ‘मिशन 2026’ के तहत सरदारधाम यह आयोजन कर रहा है और इसके पीछे उसका उद्देश्य पाटीदार समाज का आर्थिक विकास है। प्रत्येक दो वर्ष में इस सम्मेलन का आयोजन होता है। पहले दो सम्मेलन क्रमश: 2018 और 2020 में गांधीनगर में हुए थे।

इस जीपीबीएस-2022 का मुख्य विषय ‘आत्मनिर्भर समुदाय से आत्मनिर्भर गुजरात और भारत’ रखा गया है। तीन दिवसीय सम्मेलन का लक्ष्य पाटीदार समाज के छोटे, मझोले और बड़े उद्यमियों को साथ लाना, उन्हें आगे बढ़ाना और नए उद्यमियों को सहयोग देने के साथ ही शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार देना है।

बयान में कहा गया कि लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित ‘सरदारधाम’ शैक्षिक और सामाजिक परिवर्तन, समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है।

Exit mobile version