लखनऊ, 9 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 का उद्घाटन करेंगे। इस तीन दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन में देश व विदेश से 22 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव राज्य में आने का एलान किया जाएगा।
PM श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से 10 फरवरी को 'उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' का शुभारम्भ होगा#UPCM @myogiadityanath जी के नेतृत्व में आयोजित #UPGIS23 में देश-विदेश के निवेशक सम्मिलित होंगे, इससे प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश के साथ रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी pic.twitter.com/FY958KATfA
— Government of UP (@UPGovt) February 9, 2023
अमित शाह व राजनाथ सहित 21 केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्र के 21 वरिष्ठ मंत्री इस समिट में शामिल होंगे। समिट का समापन 12 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। लखनऊ के वृंदावन योजना मैदान में आयोजित इस समिट में देश और विदेश के बड़े उद्यमी, बैंकर्स, विशेषज्ञों, अधिकारियों व अन्य प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए यूपी के विजन का खांका खीचेंगे।
विकास की परियोजनाओं में सकारात्मक योगदान एक नए युग की शुरुआत करता है, रोजगार का सृजन करता है। लोगों की सोच में परिवर्तन लाता है।
कल #UPGIS23 से लाखों-करोड़ों का जितना निवेश प्रदेश में आएगा, यह लाखों नौजवानों को उनके जनपदगांव में ही रोजगार उपलब्ध कराएगा: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/fCaDE8IopQ
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 9, 2023
देश व विदेश से निवेशकों और उद्यमियों का बड़ा दल भाग लेगा
यूपी और देश के अब तक के सबसे बड़े ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 में पार्टनर देशों के तौर पर नीदरलैंड्स, डेनमार्क, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, इटली, यूनाइटेड किंगडम और मारीशस से निवेशकों व उद्यमियों का बड़ा दल भाग लेने आ रहा है। इसके आलावा मुकेश अंबानी और गौतम अडानी सहित देश के बड़े औद्योगिक घरानों के मुखिया भी समिट में हिस्सा लेने आ रहे हैं।
समारोह स्थल को 7 हिस्सों में बांटा गया है
तीन दिनों तक चलने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के समारोह स्थल को सात हिस्सों में बांटा गया है। पहले हिस्से में 10000 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है वहीं बाकी के हिस्सों में विभिन्न सत्रों के आयोजन के साथ प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी।
Get ready to witness UP's potential being translated into investments at the UP Global Investors' Summit!
The Countdown has begun, with only 3 Days to go…
Date: 10th to 12th February
Venue: Sector 15, Vrindavan Yojna, Lucknow#UPGIS23 #UPGOESGLOBAL pic.twitter.com/82EwUuHLt0— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) February 7, 2023
सूबे की योगी सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 के लिए पहले 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा था। विदेशों में हुए सफल रोड शो के बाद इस लक्ष्य को बढ़ाकर 17 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया। सरकार के दावे के अनुसार अब तक प्रदेश को 22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। अब कहा जा रहा है कि तीन दिनों तक चलने वाले सम्मेलन के दौरान यह आंकड़ा और भी बढ़ेगा।
तक 14,000 से ज्यादा एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं
राज्य के औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार के अनुसार प्रदेश में उद्यम लगाने के लिए अब तक 14,000 से ज्यादा एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। निवेश के लिए बड़ी तादाद में छोटे व मझोले उद्यमी सामने आए हैं। एमएसएमई सेक्टर में करीब 12,000 निवेशकों ने उद्यम लगाने की इच्छा जताई है।
एमएसएमई क्षेत्र में 1.20 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद
प्रदेश में सबसे ज्यादा रोजगार इन छोटे निवेशक के जरिए ही पैदा होने वाला है। एक अनुमान के अनुसार 1.20 लाख करोड़ के निवेश के साथ एमएसएमई क्षेत्र में प्रदेश में 1.30 करोड़ नौकरियां पैदा होंगी। एमएसएमई के अलावा 1400 से ज्यादा उद्यमियों ने अब तक 10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए हैं।
प्रदेश में 1000 से ज्यादा निवेशकों ने 50 करोड़ रुपये से लेकर 200 करोड़ रुपये तक का निवेश करने का प्रस्ताव सरकार को दिया है। इनके अलावा 150 निवेशक ऐसे हैं, जिन्होने 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं और 400 निवेशकों ने 500 करोड़ रुपये की परियोजना लगाने का प्रस्ताव सरकार को सौंपा है।
ऊर्जा और शिक्षा क्षेत्र में सर्वाधिक निवेश के प्रस्ताव
प्रदेश में सबसे ज्यादा निवेश प्रस्ताव ऊर्जा और शिक्षा क्षेत्र में मिले हैं। करीब 3.40 लाख करोड़ रुपये निवेश करने के प्रस्ताव ऊर्जा के क्षेत्र मिले हैं जबकि शिक्षा के क्षेत्र में 1.57 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ ही उद्योगपति मुकेश अंबानी, के. चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिड़ला और आनंद महिंद्रा आदि उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।