Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी का कानपुर दौरा : मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण हो चुके खंड का उद्घाटन करेंगे

Social Share

नई दिल्ली, 27 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण हो चुके खंड सहित कुछ अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह आई.आई.टी. कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगे।

आई.आई.टी. स्‍टेशन से गीतानगर तक मेट्रो में सफर करेंगे

गौरतलब है कि मेट्रो परियोजना के अंतर्गत आईआईटी कानपुर से मोती झील तक नौ किलोमीटर खण्‍ड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री इस परियोजना का निरीक्षण करेंगे और आई.आई.टी. मेट्रो स्‍टेशन से गीतानगर तक मेट्रो में सफर करेंगे।

बीना-पनकी बहुउत्पाद पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे

पीएम मोदी बीना-पनकी बहुउत्पाद पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। मध्य प्रदेश की बीना-रिफाइनरी से कानपुर के पनकी तक फैली इस परियोजना का निर्माण 15 अरब रुपये की लगात से किया जा रहा है। यह परियोजना बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों को इस क्षेत्र में पहुंचाने में मददगार होगी।

आई.आई.टी. कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगे
प्रधानमंत्री मोदी आई.आई.टी. कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान ब्‍लॉकचेन संचालित प्रौद्योगिकी के जरिये वह सभी विद्यार्थि‍यों को डि‍जिटल डिग्रियां प्रदान करेंगे। राष्ट्रीय ब्लॉकचेन परियोजना के तहत यह प्रौद्योगिकी संस्‍थान में विकसित की गई है। वह ब्‍लॉकचेन आधारित डिजिटल डिग्रि‍यों का शुभारंभ करेंगे। इन डिग्रियों को विश्व स्तर पर सत्यापित किया जा सकता है।

Exit mobile version