Site icon Revoi.in

नांदेड़ की चुनावी रैली में गरजे पीएम मोदी – ‘4 जून के बाद इंडी गठबंधन वाले एक दूसरे के कपड़े फाड़ने वाले हैं’

Social Share

नांदेड़, 20 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में पहले चरण के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के बाद मिले फीडबैक से काफी उत्साहित हैं और यही वजह है कि आज महाराष्ट्र में नांदेड़ की एक चुनावी रैली में उन्होंने इंडी गठबंधन पर जबर्दस्त प्रहार किया।

पीएम मोगी ने अपने संबोधन में कहा कि वोटर भी देख रहे हैं कि कैसे इंडी अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। इसलिए खबर यही है कि पहले चरण में मतदाताओं ने इंडी अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है।

राहुल पर तंज – जैसे अमेठी से भागे थे, उसी तरह वायनाड से भी भागेंगे

प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में संकट दिख रहा है। 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग के बाद वह यहां से भी भागेंगे, जैसे पहले अमेठी से भागना पड़ा था। वह वायनाड भी छोड़ेंगे। आजादी के बाद यह पहली बार होगा, जब कांग्रेस का एक परिवार इस चुनाव में कांग्रेस को वोट नहीं देगा क्योंकि जहां वह रहते हैं, वहां कोई कांग्रेस उम्मीदवार नहीं है।


इंडी गठबंधन को वोट न देने की मतदाताओं से अपील

पीएम मोदी ने कहा कि चार जून के बाद इंडी गठबंधन शत प्रतिशत एक दूसरे के कपड़े फाड़ने वाले हैं। इन्हें वोट देकर क्या कोई वोट बर्बाद करेगा क्या? पीएम ने मतदाताओं से अपील की है कि इंडी गठबंधन को वोट न दें। एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट डाले।

‘विश्वास पक्का हो रहा है कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘मतदान के बाद अलग-अलग लोगों ने बूथ लेवल तक का जो विश्लेषण किया और जो जानकारियां मिल रही हैं, उससे ये विश्वास पक्का हो रहा है कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है। कल देश में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है। मैं वोटिंग करने वाले सभी लोगों को, विशेषकर उनको जो पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं और उनका आभार भी व्यक्त करता हूं।’