Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने कतर में असाधारण स्वागत के लिए भारतीय प्रवासियों का आभार व्यक्त किया

Social Share

दोहा, 15 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर की राजधानी में अपने आगमन पर असाधारण स्वागत के लिए भारतीय प्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। पीएम मोदी कतर की आधिकारिक यात्रा पर बुधवार रात दोहा पहुंचे। यह प्रधानमंत्री की कतर की दूसरी यात्रा है। उन्होंने पहली बार जून, 2016 में कतर का दौरा किया था।

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर कुछ तस्वीरों के साथ लिखा, “दोहा में असाधारण स्वागत! प्रवासी भारतीयों का आभारी हूं।” प्रधानमंत्री के यहां आगमन पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका स्वागत किया, जिनमें मुस्लिम बोहरा समुदाय के सदस्य भी थे।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कतर की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले मोदी ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि दोहा में 800,000 से अधिक भारतीय समुदाय की मजबूत उपस्थिति हमारे लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों का प्रमाण है।

Exit mobile version