Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना – एक परिवार पर केंद्रित पार्टी ने कभी आमजन की समस्याओं की परवाह नहीं की

Social Share

नई दिल्ली, 7 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी सिर्फ एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है और उसने आमजन की समस्याओं की कभी परवाह नहीं की। राष्ट्रीय राजधानी के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में रविवार को आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक दिनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक के समापन भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर यह कटाक्ष किया।

भाजपा की सफलता लोगों के साथ उसके जुड़ाव पर आधारित

अगले वर्ष पांच राज्यों – उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों की तैयारी पर केंद्रित बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सफलता लोगों के साथ उसके जुड़ाव पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा आज जहां है, वह किसी परिवार के इर्द-गिर्द केंद्रित नहीं है, बल्कि लोगों के कल्याण के लिए काम करने पर केंद्रित है।’

सेवा, संकल्प, समर्पण ही भाजपा के मूल्य

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पार्टी के मूल्य वादों को पूरा करने और जनता के लिए समर्पण के साथ काम करने में निहित हैं। उन्होंने कहा, “पार्टी इस मुकाम तक इसलिए पहुंची है कि वह हमेशा आम आदमी से जुड़ी रही है। भाजपा किसी परिवार के इर्द-गिर्द केंद्रित नहीं है। इसके मूल्य ‘सेवा, संकल्प, समर्पण’ हैं।”

कार्यकर्ताओं को सेवा का मंत्र – आम आदमी और पार्टी के बीच विश्वास का सेतु बनें

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पीएम  मोदी के संबोधन पर मीडियाकर्मियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सेवा का मंत्र देते हुए कहा कि वे आम आदमी और पार्टी के बीच विश्वास का एक सेतु बनें। उन्होंने पार्टी के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमेशा देश के आम आदमी से जुड़े मुद्दों से जुड़ा रहा है।

पंजाब में भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी

भूपेंद्र यादव ने बताया कि बैठक में आगामी पांच राज्यो में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। पंजाब में भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बैठक में इसकी तैयारी के विषय पर चर्चा की गई। इसके साथ ही गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्षों के द्वारा आने वाले समय में चुनाव के संबंध में पूरा विषय रखा गया। भाजपाशासित इन राज्यों में जनकल्याण से जुड़ी नीतियों, योजनाओं और चुनाव से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।

Exit mobile version