अहमदाबाद, 20 नवम्बर। गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने गृह राज्य के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाड में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विकास योजनाओं का उल्लेख किया तो कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को निशाने पर लिया।
राजकोट जिला स्थित धोराजी नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के शामिल होने को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध बनाने की महत्वाकांक्षी परियोजना में इसलिए देरी हुई कि कई लोगों ने इसे रोकने की बहुत कोशिश की।
सरदार सरोवर बांध विरोधी कार्यकर्ता थीं मेधा पाटकर
पीएम मोदी ने कहा कि कच्छ और काठियावाड़ को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नर्मदा परियोजना ही एकमात्र समाधान थी। आपने कल देखा होगा कि कैसे कांग्रेस के एक नेता उस महिला के साथ पदयात्रा कर रहे थे, जो सरदार सरोवर बांध विरोधी कार्यकर्ता थी। उन्होंने तथा अन्य लोगों ने कानूनी बाधाएं पैदा कर तीन दशकों तक परियोजना रुकवा दी।
कांग्रेस पार्टी किस नैतिक आधार पर मांग रही है वोट
पीएम मोदी ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं ने इसलिए प्रदर्शन किया कि यहां पानी नहीं पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं पर गुजरात को इस हद तक बदनाम करने का आरोप लगाया कि विश्व बैंक ने भी इस परियोजना के लिए वित्त मुहैया करना रोक दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब कांग्रेस आपके पास वोट मांगने आए, तो मैं चाहता हूं कि आप उनसे पूछे कि विपक्षी पार्टी किस नैतिक आधार पर वोट मांग रही है, जब उनके नेता एक ऐसी महिला के साथ पदयात्रा कर रहे हैं, जो नर्मदा परियोजना के खिलाफ थी। मैं आपसे कांग्रेस से यह सवाल पूछने का अनुरोध करता हूं।’
पीएम मोदी ने एक अन्य जनसभाओं में कहा, ‘मछुआरों के साथ-साथ किसानों को भी सुविधा देने के लिए हमने हजारों करोड़ की सागरखेडू योजना शुरू की है।’ गुजरात के स्वास्थ्य ढांचे को पुनर्जीवित करने को लेकर उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार को मां-बहन-बेटियों, उनके जीवन और उनके स्वास्थ्य की सबसे अधिक चिंता है।’
गिर-सोमनाथ क्षेत्र की कांग्रेस द्वारा उपेक्षा पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को देश की सांस्कृतिक विरासत को पुनर्स्थापित करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। धोराजी की सभा में उन्होंने कहा कि गुजरात आज विकास, निवेश, निर्माण और निर्यात में सबसे आगे है और इसका श्रेय गुजरात के मेहनती लोगों को जाता है।
अमरेली में पीएम मोदी ने कहा कि मजदार गांव को कागधाम में तब्दील करना हमारी सरकार के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। काग बापू को यही सच्ची श्रद्धांजलि है। बोटाड में आयोजित दिन की अंतिम चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार के तहत स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है।
पानी और बिजली विकास के लिए जरूरी
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की सरकार ने छोटे बांध बनाना, नए कुएं और झीलों की खुदाई तथा पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाने जैसी विभिन्न योजनाओं के जरिए पानी की कमी के मुद्दे का हल करने के लिए 20 साल तक कड़ी मेहनत की।
उन्होंने कहा, ‘आज पूरे कच्छ और काठियावाड़ क्षेत्र को पाइपलाइन नेटवर्क के जरिए पानी मिल रहा है। हम समस्याओं का स्थायी समाधान करने में यकीन रखते हैं। हम समझते हैं कि पानी और बिजली विकास के लिए जरूरी है। कांग्रेस सरकार की केवल हैंडपम्प लगाने में दिलचस्पी थी।’ उल्लेखनीय है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसम्बर को मतदान होगा जबकि चुनाव परिणाम आठ दिसम्बर को जारी किए जाएंगे।