Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना – ‘वे अपने अहंकार, झूठ, निराशावाद और अज्ञानता से खुश रहें’

Social Share

नई दिल्ली, 5 दिसम्बर। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में मिली करारी शिकस्त के बाद से सत्ता के गलियारे में भारी गहमा-गहमी का माहौल है। एकतरफ कांग्रेस में निराशा है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा में जीत के प्रति भारी उत्साह है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की जीत से उत्साहित होकर विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया है। पीएम मोदी ने मंगलवार को सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किए एक पोस्ट में कहा, ‘वे अपने अहंकार, झूठ, निराशावाद और अज्ञानता से खुश रहें। लेकिन लोग उनके विभाजनकारी एजेंडे से सावधान रहें। 70 साल की पुरानी आदत इतनी आसानी से नहीं जा सकती।’

पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में भी ऐसी कई ‘मंदी’ के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा, ‘लोगों में इतनी समझदारी है कि उन्हें आगे कई और मंदी के लिए तैयार रहना होगा।’ पीएम मोदी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपनी हार के लिए कांग्रेस समर्थकों द्वारा कथित तौर पर बनाए गए बहानों को सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें मतदाताओं को उनकी पसंद के लिए दोषी ठहराया जाता है।

चुनाव परिणाम के दिन भी विपक्ष पर किया था कड़ा प्रहार

चुनाव परिणाम के दिन शाम को अपने विजय भाषण में भी पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि अगर वे एक मंच पर एक साथ आते हैं और चाहे कितनी भी अच्छी फोटो क्यों न खींची जाए, वे लोगों का विश्वास नहीं जीत सकते।

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘ये चुनाव परिणाम कांग्रेस और उसके अहंकारी गठबंधन दलों के लिए भी एक सीखने का अनुभव है। अगर कुछ वंशवादी दल एक मंच पर एक साथ आते हैं तो चाहे कितनी भी अच्छी फोटो खींची जाए। आप देश का विश्वास नहीं जीत सकते। देश का दिल जीतने के लिए आपको देश की सेवा करने की इच्छा दिखाने की जरूरत है और ये अहंकारी गठबंधन सहयोगी ऐसा करने का कोई इरादा नहीं दिखाते हैं।’

Exit mobile version