Site icon Revoi.in

पीएम मोदी ने मणिपुर में कांग्रेस पर साधा निशाना, राज्य में अशांति के लिए ठहराया जिम्मेदार

Social Share

इम्फाल, 22 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में बंद और नाकेबंदी के लिए यहां की पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य में यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आती है तो इसका उन्मूलन किया जाएगा।

पूर्वोत्तर राज्य में 28 फरवरी और 5 मार्च को होने वाले चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने मंगलवार को हिंगांग में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा, ‘पिछली कांग्रेस सरकार ने मणिपुर की मुख्य विशेषता बंद और नाकेबंदी को बना रखी थी। अब मणिपुर के हर क्षेत्र को बंद और नाकेबंदी से राहत मिली है। हमें उन दिनों को नहीं लौटाना है, इसलिए यह जरूरी है कि डबल इंजन की सरकार फिर से सत्ता में आए।’

कांग्रेस ने मणिपुर में कनेक्टिविटी और विकास के लिए काम नहीं किया

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर पूर्वोत्तर के लोगों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने मणिपुर में कनेक्टिविटी और विकास के लिए काम नहीं किया है। हम मणिपुर को रेलवे के नक्शे पर लाए हैं। कनेक्टिविटी से राज्य के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दशकों से यहां सत्ता में रही सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन हमने इस पर ध्यान दिया है।’

डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाए

पीएम मोदी ने डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाते हुए कहा, ‘पिछले पांच सालों में आपने देखा कि डबल इंजन सरकार का शासन बेहतर रहा है, इसकी नीयत भली रही है। हमें मणिपुर में शांति और स्थिरता की प्रक्रिया को स्थायी बनाने की जरूरत है।’

भाजपा सरकार ने सम्पूर्ण पूर्वोत्तर में खेल के बुनियादी ढांचे में निवेश किया

उन्होंने कहा, ‘मणिपुर में भाजपा के सत्ता में आने से पहले केवल 25,000 घरों में नल के पानी का कनेक्शन था जबकि पिछले पांच वर्षों में हमने लगभग तीन लाख घरों को नल के पानी के कनेक्शन प्रदान किए हैं।’ मणिपुर में खेलों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार ने यहां खेल की संस्कृति को मजबूत किया है और सम्पूर्ण पूर्वोत्तर में खेल के बुनियादी ढांचे में निवेश किया है।’