Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने ‘आप’ पर साधा निशाना – ‘कट्टर ईमानदार’ होने का दावा करने वाले सबसे भ्रष्ट हैं

Social Share

सोलन (हिमाचल प्रदेश), 5 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी पर अपरोक्ष रूप से निशाना साधा और लोगों को ऐसे ‘स्वार्थी समूहों’ के खिलाफ आगाह करते हुए कहा कि वे खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ कहते हैं, लेकिन सबसे भ्रष्ट हैं और समाज को विभाजित करने की साजिश में लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि ‘आप’ अक्सर खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ के रूप में वर्णित करती है और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती देने के लिए कांग्रेस के साथ चुनाव मैदान में भी है।

कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, स्वार्थपूर्ण राजनीति और भाई-भतीजावाद की गारंटी

पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, स्वार्थपूर्ण राजनीति और भाई-भतीजावाद की ‘गारंटी’ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्य और संकल्प मजबूत हैं जबकि कांग्रेस में अनिश्चितता, अनिर्णय और अराजकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को भाजपा सरकार की जरूरत है क्योंकि इससे उसे स्थिरता मिलेगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 12 नवम्बर को होगा और मतगणना आठ दिसम्बर को होगी।

‘हमने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दिल्ली में तीन दशक से अस्थिरता थी, सरकारें आईं और गईं, चुनाव में हजारों करोड़ रुपये बर्बाद हुए…ऐसा बार-बार हुआ। तब लोगों ने फैसला किया कि एक स्थिर सरकार ही देश की किस्मत बदल सकती है और 2014 में लोगों ने स्थिर सरकार को वोट दिया और हमने भी लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।’

उन्होंने उत्तराखंड और गोवा का उदाहरण देते हुए कहा कि छोटे राज्यों में अस्थिर सरकारों का इतिहास रहा है, लेकिन अब इनमें से कई राज्य स्थिर सरकारों की ओर देख रहे हैं और भाजपा को फिर से चुना जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस शासन के दौरान, कई स्वार्थी और निहित स्वार्थी समूह उभरे, जो देश और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में अस्थिरता देखना चाहते थे। इस कारण वे एक स्थिर सरकार को सत्ता में आने से रोकते हैं।

छोटे राज्यों को हमेशा स्वार्थी समूहों ने निशाना बनाया है

पीएम मोदी ने कहा, ‘छोटे राज्यों को हमेशा इन स्वार्थी समूहों ने निशाना बनाया है। वे झूठे वादे करते हैं, कुछ सीट जीतते हैं और अपने हितों के लिए काम करते हैं। वे खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ कहते हैं, लेकिन वे सबसे भ्रष्ट हैं और समाज को बांटने की साजिश रचते हैं।’ उन्होंने आगाह किया कि हिमाचल प्रदेश को ऐसे समूहों से सावधान रहना चाहिए। सोलन ने इतनी व्यापक प्रतिक्रिया के साथ यह संदेश दिया है कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की ‘डबल इंजन’ की सरकार फिर से बनेगी।

उन्होंने कहा, “आपको भाजपा उम्मीदवार को याद रखने की जरूरत नहीं है, जब आप वोट डालने जाते हैं तो केवल ‘कमल’ का चिह्न याद रखें। मैं आपके पास ‘कमल’ लेकर आया हूं, जहां भी आपको ‘कमल’ का चिह्न दिखाई देता है, यानी वह भाजपा है और मोदी जी आपके पास आए हैं।’’

Exit mobile version