Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने कर्नाटक में राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले – विदेशी धरती से भारत को बदनाम किया जा रहा

Social Share

हुबली, 12 मार्च। चुनावी वर्ष में छठी बार कर्नाटक दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पहले मांड्या में रोड शो करने के बाद बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित किया और फिर यहां आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन करने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

आईआईटी धारवाड़ का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह संस्थान भाजपा के ‘संकल्प से सिद्धि’ का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा, ‘करीब चार साल पहले मैंने इस संस्थान की नींव रखी थी। कोविड के बावजूद आईआईटी को एक भविष्यवादी संस्थान के रूप में खड़ा किया गया है। नींव से लेकर उद्घाटन तक हम बड़ी तेजी से काम करते हैं।’

हुबली-धारवाड़ में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें कांग्रेस नेता ने लंदन में भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताया था। राहुल पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘विदेशी धरती से भारत को बदनाम किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है। भारत के लोकतंत्र की जड़ें, हमारे सदियों के इतिहास से सींची गई हैं। दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को नुकसान नहीं पहुंचा सकती।’

विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा की डबल इंजन की सरकार कर्नाटक के हर जिले, हर गांव, हर कस्बे के पूर्ण विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रही है। आज धारवाड़ की इस धरा पर विकास की एक नई धारा निकल रही है जो हुबली-धारवाड़ के साथ पूरे कर्नाटक के भविष्य को सींचने का काम करेगी।’

इससे पहले मांड्या में पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस ‘मोदी की कब्र खोदने’ का सपना देख रही है। कांग्रेस ‘मोदी की कब्र खोदने’ में व्यस्त है जबकि मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बनाने और गरीबों के जीवन को आसान बनाने में व्यस्त हैं। 2014 में जब आपने मुझे वोट देकर सेवा का मौका दिया तो देश में गरीब का दुख-दर्द समझने वाली संवेदनशील सरकार बनी। इस​के बाद भाजपा की केंद्र सरकार ने पूरी ईमानदारी से गरीब की सेवा करने का प्रयास किया। गरीब के जीवन से मुश्किल कम करने का लगातार प्रयास किया।”

Exit mobile version