Site icon Revoi.in

पीएम मोदी ने फिर साधा निशाना – ‘कांग्रेस शासन में आतंकवाद चरम पर था, वे मुझ पर निशाना साधते थे’

Social Share

गांधीनगर, 27 नवम्बर। गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण का प्रचार अभियान समाप्त होने में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं और सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरा ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को खेड़ा में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर फिर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा, ‘गुजरात लंबे समय से आतंकवाद के निशाने पर रहा है। गुजरात के लोग सूरत और अहमदाबाद में विस्फोटों में मारे गए। तब कांग्रेस केंद्र में थी, हमने उनसे आतंकवाद को निशाना बनाने को कहा, लेकिन उन्होंने इसकी बजाय मुझे निशाना बनाया। उनके शासन में देश में आतंकवाद चरम पर था।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘2014 में आपके एक वोट ने देश से आतंकवाद को सफाया करने को लेकर बहुत बड़ी पहल की थी। इससे बहुत बड़ा अंतर पैदा हुआ था। देश के शहरों की तो बात ही छोड़िए, अब आतंकवादियों को हमारी सीमाओं पर हमला करने से पहले भी बहुत कुछ सोचना पड़ता है, लेकिन कांग्रेस हमारी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है।’

‘मुझे उन्हें बम विस्फोटों से बचाना है

पीएम मोदी ने कहा, ’25 साल तक के राज्य के युवाओं ने कभी नहीं देखा कि कर्फ्यू कैसा होता है। मुझे उन्हें बम विस्फोटों से बचाना है, केवल भाजपा की डबल इंजन सरकार ही ऐसा कर सकती है।’

सोमवार को भी कई रैलियों को कर सकते है संबोधित

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के सोमवार को भी कच्छ के अंजार, जामनगर के गोरधनपुर, भावनगर के पलिताना, जामनगर के गोरधनपुर और राजकोट में रैलियों को संबोधित करने की संभावना है। राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। पहले चरण का मतदान एक दिसम्बर को और दूसरे चरण का पांच दिसम्बर को होगा जबकि मतगणना आठ दिसम्बर को होगी।