Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर वार्ता की, यूक्रेन व ब्रिक्स सहित कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Social Share

नई दिल्ली, 15 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए एक खाका विकसित करने पर सहमत हुए। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी।

दोनों नेताओं ने आगामी चुनावों के लिए एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी दीं

दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने आगामी चुनावों के लिए एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी दीं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी दोनों ही अपने-अपने देश में सत्ता में एक और कार्यकाल के लिए तत्पर हैं। साथ ही दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन व ब्रिक्स सहित अन्य कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

पीएमओ से जारी बयान के अनुसार टेलीफोन पर इस बातचीत में पीएम मोदी ने रूस को ब्रिक्स अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं भी दीं। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह और पुतिन भविष्य की पहलों के लिए एक खाका तैयार करने पर भी सहमत हुए।

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति पुतिन के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी में विभिन्न मुद्दों पर प्रगति का जायजा लिया और भविष्य की पहलों के लिए एक खाका तैयार करने पर सहमति व्यक्त की। हमने ब्रिक्स की रूस की अध्यक्षता सहित आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का उपयोगी आदान-प्रदान किया।’

पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच हाल ही में हुए उच्चस्तरीय आदान-प्रदान के बाद द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2024 में रूस को ब्रिक्स की अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं दीं और भारत के पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया। बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।

Exit mobile version