Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से की बात, क्षेत्रीय शांति को यथाशीघ्र बहाल करने का किया आग्रह

Social Share

नई दिल्ली, 22 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से टेलीफोन पर बात की। पीएम मोदी ने इस दौरान पेजेशकियन से मौजूदा स्थिति पर विस्तार से बात की और मध्य पूर्व में व्याप्त तनाव करने के साथ क्षेत्रीय शांति को यथाशीघ्र बहाल करने की बात कही।

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की। हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। हाल ही में हुई तनाव वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त की। आगे बढ़ने के लिए तत्काल तनाव कम करने, बातचीत और कूटनीति के लिए अपना आह्वान दोहराया और क्षेत्रीय शांति को जल्द से जल्द बहाल करने की बात कही।’

ज्ञातव्य है कि अमेरिका ने आज ही ईरान की ‘न्यूक्लियर साइट्स’ पर हमला किया है। अमेरिका का ईरान पर यह हमला भारतीय समय के अनुसार रविवार तड़के 4.30 बजे हुआ। इस हमले के कुछ घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और इजरायली सेना को अमेरिका के साथ काम करने के लिए धन्यवाद दिया।

हमलों के कुछ ही घंटों बाद ही ट्रंप ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नेतन्याहू (उन्हें उनके उपनाम ‘बीबी’ से पुकारते हुए) के प्रति आभार जताया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री बीबी नेतन्याहू को धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं। हमने एक टीम के रूप में काम किया, जैसा शायद पहले कभी किसी टीम ने नहीं किया। हम इजराइल के लिए इस भयानक खतरे को मिटाने के लिए बहुत आगे बढ़ चुके हैं। मैं इजराइली सेना को उनके शानदार काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’

ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका ने ईरान में तीन न्यूक्लियर साइट्स पर बमबारी की है। इसके साथ ही उन्होंने तेहरान को चेतावनी दी है कि जब तक वह इजराइल के साथ अपना संघर्ष खत्म नहीं करता, तब तक वह और सटीक हमले करेगा। इन टारगेटेड लोकेशन में अत्यधिक सुरक्षित फोर्डो, नतांज और एस्फाहान न्यूक्लियर फैसिलिटी शामिल हैं।

वहीं, अमेरिका की एयर स्ट्राइक के बाद इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने पुष्टि की है कि ईरान ने रविवार सुबह इजराइल पर 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। इजराइली मीडिया ने सेंट्रल इजराइल में धमाकों की जानकारी दी है। यहां कई शहरों में सिविल डिफेंस टीम और आपातकालीन सेवाएं तैनात की गई हैं। कई क्षेत्रों में इमारतों पर हमला किया गया है, लेकिन हताहतों या बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान की पूरी जानकारी तात्कालिक रूप से नहीं मिली।

अमेरिका ने ईरान की तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हमला किया, जिसके बाद ईरान की यह जवाबी काररवाई देखी गई है। ईरान के हमलों में इजराइल के तेल अवीव, हाइफा और यरूशलम सहित कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया गया है।

 

Exit mobile version