Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों से टेलीफोन पर की बात, यूक्रेन संघर्ष शीघ्र समाप्त करने पर हुई चर्चा

Social Share

नई दिल्ली, 6 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान, दोनों नेताओं ने यूक्रेन में जारी संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में हाल के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। पीएम मोदी ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, टेलीफोन पर हुई वार्ता में पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रो ने आर्थिक, रक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया। दोनों नेताओं ने क्षितिज 2047 रोडमैप, हिन्द-प्रशांत रोडमैप और रक्षा औद्योगिक रोडमैप के अनुरूप भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।

प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी, 2026 में भारत द्वारा आयोजित एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन के निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रपति मैक्रों को धन्यवाद दिया और भारत में राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत करने के लिए उत्सुकता व्यक्त की। इसके अलावा, दोनों नेताओं ने वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए संपर्क में बने रहने और मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।

Exit mobile version