Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक से की टेलीफोन पर बात, पश्चिम एशिया की बिगड़ती स्थिति पर जताई गहरी चिंता

Social Share

नई दिल्ली, 4 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक से टेलीफोन पर बात की, जिसमें दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की बिगड़ती स्थिति, आतंकवाद, नागरिकों की जान के नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा, स्थिरता और निरंतर मानवीय सहायता की आवश्यकता पर सहमति जताई।

विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, उभरती प्रौद्योगिकी, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझीदारी की मजबूती के प्रयास जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र क्रियान्वयन की दिशा में प्रगति का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया क्षेत्र के विकास और इजरायल और हमास के बीच संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

सुनक को उनके कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बधाई भी दी

दोनों नेताओं ने आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की जान के नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की। वे क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा, स्थिरता और निरंतर मानवीय सहायता की आवश्यकता पर सहमत हुए। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सुनक को उनके कार्यकाल का एक साल सफलतापूर्वक पूरा होने पर बधाई दी। उन्होंने दीपावली के उत्सव के लिए शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर भी सहमत हुए।

Exit mobile version