Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने ब्रिटेन के नव निर्वाचित पीएम किएर स्टार्मर से फोन पर की बात, भारत आने का दिया निमंत्रण

Social Share

नई दिल्ली, 6 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से शनिवार को फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने स्टार्मर को ब्रिटेन के आम चुनाव में मिली शानदार जीत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नई भूमिका के लिए बधाई दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, पीएम मोदी ने स्टार्मर को जल्द ही भारत आने का निमंत्रण भी दिया। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने भारत व ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक संबंधों को याद किया और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया।

इसके पूर्व शुक्रवार को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए किएर स्टार्मर को बधाई दी थी और सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक व रचनात्मक सहयोग की उम्मीद जाहिर की थी। इसके अलावा पीएम मोदी ने पूर्व पीएम ऋषि सुनक को भी उनके नेतृत्व और भारत व ब्रिटेन के बीच संबंधों में योगदान के लिए धन्यवाद दिया था।

उल्लेखनीय है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को ब्रिटिश आम चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है और लेबर पार्टी ने 14 वर्षों बाद सत्ता में वापसी की है। किएर स्टार्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी को संसद की 650 में से 412 सीटें मिली हैं, जो पिछली बार के मुकाबले 210 ज्यादा हैं। वहीं सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ 121 सीटें जीत सकी, जो पिछली बार के मुकाबले 244 कम हैं।

Exit mobile version