Site icon Revoi.in

गायत्री परिवार के अश्वमेध यज्ञ में बोले पीएम मोदी- ‘अभियान लाखों युवाओं को नशे के जाल से मुक्त कराएगा’

Social Share

नई दिल्ली, 25 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को युवाओं ने नशीली दवाओं के बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त की और कहा कि नशे की लत से समाज और देश को भारी नुकसान होता है। विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित अश्वमेध यज्ञ में एक वीडियो संबोधन में पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि ड्रग्स एक ऐसा खतरा है जिसे अगर नियंत्रित नहीं किया गया तो जीवन नष्ट हो जाता है। उन्होंने उल्लेख किया कि केंद्र ने 15 अगस्त, 2020 को “नशा मुक्त भारत अभियान” शुरू किया था, जो अब तक लगभग 11 करोड़ लोगों तक पहुंच चुका है।

पीएम ने कहा, “नशा एक ऐसा खतरा है जिस पर काबू नहीं पाया गया तो जिंदगियां तबाह हो जाती हैं। हमारी सरकार ने 3-4 साल पहले अखिल भारतीय नशामुक्ति अभियान शुरू किया था। अब तक 11 करोड़ लोग इस अभियान से जुड़ चुके हैं। गायत्री परिवार भी इस अभियान से जुड़ा है।”

इससे पहले पीएम मोदी को मुंबई में 21 फरवरी से 25 फरवरी तक होने वाले ‘अश्वमेध यज्ञ’ में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए गायत्री परिवार की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि यज्ञ सामाजिक संकल्प का एक महत्वपूर्ण अभियान है जो लाखों युवाओं को नशे के जाल से मुक्त कराने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा, “गायत्री परिवार का अश्वमेघ यज्ञ सामाजिक संकल्प का एक बहुत बड़ा अभियान है। यह अभियान लाखों युवाओं को नशे के जाल से मुक्त कराएगा और उनकी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण में किया जा सकेगा। युवा ही हमारा भविष्य हैं।”

पीएम ने कहा, “इस अमृत काल में ‘विकसित भारत’ बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कोई भी कार्यक्रम हमेशा शुभ होता है, और इसमें भाग लेना हमेशा विशेष होता है। मुझे खुशी है कि मुझे इस अश्वमेध यज्ञ में भाग लेने का अवसर मिला। जब मुझे विश्व गायत्री परिवार से निमंत्रण मिला तो मैं दुविधा में था।