सागर, 12 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने मध्य प्रदेश दौरे पर सागर जिले में 100 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास स्मारक की आधारशिला रखने के साथ राज्य को चार हजोर करोड़ की चार बड़ी सौगातें दीं। इस अवसर पर धाना में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने दलित समाज का समर्थन और सहयोग भी मांगा।
पीएम मोदी ने कहा, ‘आपके विश्वास और प्रयास से ही हम साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे। मौजूदा सरकार में दलित समाज के योगदानों को सहेजा जा रहा है। देश को बताया जा रहा है कि आजादी से लेकर भारत के नवनिर्माण में इस समाज की क्या भूमिका रही है।’
भारत बनेगा विकसित राष्ट्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा उनकी सरकार ने दलित समाज के योगदान को रेखांकित किया है। यही वजह है की स्टेशनों के नाम समाज के महान विभूतियों के नाम पर रखे गए। बाबा साहब से जुड़ी स्मृतियों को भी पंचतीर्थ के तौर पर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास से आगे बढ़ रहे हैं। इस अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें।’
‘मैं जानता हूं, गरीबी क्या होती है’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘दोस्तों, मैं भलि भांति जानता हूँ कि भूखे रहने की तकलीफ क्या होती है, गरीब का स्वाभिमान क्या होता है। हमनें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की और देश के 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न देकर जनकल्याण का काम किया।’
‘संत रविदास स्मारक के लोकार्पण के लिए भी जरूर आऊंगा‘
उन्होंने कहा, ‘आज सागर में समरसता का महासागर उमड़ा हुआ है। यहां संत रविदास स्मारक की नींव रखी गई है। मुझे इस स्मारक की नींव रखने का सौभाग्य मिला है। लोकार्पण के लिए भी मैं जरूर आऊंगा। संत रविदास मुझे यहां आने का मौका देने ही वाले हैं।’
सीएम शिवराज बोले – एक नए भारत का उदय
सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हुआ है। प्रधानमंत्री जी ने बुंदेलखंड को 44 हजार करोड़ की केन-बेतवा लिंक परियोजना का उपहार दिया है, इस परियोजना से बुंदलेखंड की 20 लाख एकड़ भूमि सिंचित होगी।
रेल मार्ग का दोहरीकरण
पीएम मोदी ने अपने ढाई घंटे के दौरे में संत रविदास स्मारक की आधारशिला रखने के अलावा मध्य प्रदेश को दूसरी बड़ी सौगात कोटा-बीना रेल मार्ग का दोहरीकरण की दी। उन्होंने इस रेलवे मार्ग का लोकार्पण किया।
बीना रिफायनरी का विस्तारीकरण
इसके अलावा पीएम मोदी ने बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल की विस्तारीकरण परिजयोजना का भूमिपूजन किया। इस विस्तारीकरण में करीब 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। पीएम मोदी मध्य प्रदेश के कई इलाकों के लिए एक हजार करोड़ की लागत से 47 किमी की फोरलेन और टू लेन सड़कों का भूमि पूजन किया। इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे।