Site icon hindi.revoi.in

हैदराबाद में पीएम मोदी की हुंकार – तेलंगाना चाहता है बदलाव, डबल इंजन की सरकार से होगा विकास

Social Share

हैदराबाद, 3 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां तेलंगाना की जनता के बीच हुंकार भरते हुए कहा कि दक्षिण का यह राज्य विकास चाहता है और डबल इंजन की सरकार से यहां का विकास होगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन यहां परेड ग्राउंड पर आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए उन्होंन ये बाते कहीं।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘तेलंगाना के लोग अपनी मेहनत के लिए जाने जाते हैं। राज्य के लोगों में बहुत प्रतिभा है। तेलंगाना अपने इतिहास और संस्कृति के लिए भी जाना जाता है, इसकी कला और वास्तुकला हम सभी के लिए गर्व की बात है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पिछले आठ वर्षों में, हमने गरीबों, दलितों, पिछड़े और आदिवासी लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न नीतियां शुरू की हैं। इसलिए समाज के हर वर्ग के लोगों का हमारी सरकार और उसकी नीतियों पर भरोसा बढ़ा है।’

तेलंगाना में भी बनेगी डबल इंजन की सरकार

पीएम मोदी ने कहा, ‘अन्य राज्यों में भी हमने देखा है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने लोगों का उसमें विश्वास बढ़ाया है। तेलंगाना में भी लोग भाजपा की डबल इंजन सरकार का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हाल ही में एक रिपोर्ट से पता चला है कि बैंकों में पैसा जमा करने में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है। ग्रामीण इलाकों में तो यह और भी बेहतर है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि आर्थिक संपत्ति अपने नाम करने में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। यह संभव हुआ क्योंकि हमने उन्हें बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा।’

हम तेलंगाना के किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास कर रहे

पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा न केवल नवाचार और तकनीक की परियोजनाएं बना रही है बल्कि गरीब भाइयों और बहनों को संसाधन भी उपलब्ध करा रही है। हम तेलंगाना के किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। पिछले 8 वर्षों में, तेलंगाना में राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई दोगुनी होकर 5000 किमी लंबा नेटवर्क हो गया है। जब तेलंगाना में बनेगी बीजेपी की डबल इंजन सरकार, तब राज्य के हर शहर और गांव में विकास कार्यों में तेजी आएगी।’

Exit mobile version