Site icon hindi.revoi.in

महिला सशक्तिकरण : पीएम मोदी ने स्व-सहायता समूहों की 16 लाख महिलाओं के खाते में भेजे 1,000 करोड़ रुपये  

Social Share

प्रयागराज, 21 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण के एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में भागीदारी करने वालीं दो लाख से अधिक महिलाओं में ज्यादातर सरकार की विभिन्‍न योजनाओं की लाभार्थी शामिल थीं।

202 पूरक पोषक आहार निर्माता इकाइयों की आधारशिला भी रखी

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर लाभार्थी महिलाओं से बातचीत भी की। उन्होंने महिलाओं की मदद के लिए 202 पूरक पोषक आहार निर्माता इकाइयों की आधारशिला रखी और स्‍व-सहायता समूहों के खातों में सीधे ही एक हजार करोड़ रुपये की राशि भेजी। इससे स्‍व-सहायता समूह की करीब 16 लाख महिलाएं लाभान्वित हुई। यह राशि दीनदयाल अन्‍तोदय योजना के तहत राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत भेजी गई है।

महिलाओं को पूरी तरह सशक्‍त बनाने के लिए है पूरक पोषाहार योजना

उत्तर प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि लगभग चार हजार करोड़ रुपये की पूरक पोषाहार योजना पूरी तरह से महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए है। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जिलेवार पूरक पोषाहार की आपूर्ति करेंगी।

वस्तुतः सरकार हर जिले और ब्लॉक स्तर पर पूरक पोषाहार निर्माण इकाइयों का निर्माण करने जा रही है। फतेहपुर और उन्नाव इकाइयों में उत्पादन शुरू हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पूरक पोषाहार तैयार करेंगी और कच्चा माल भी गांवों से खरीदा जाएगा। सरकार पूरक पोषाहार के भंडारण के लिए गोदाम भी बनाएगी। यह राज्य की लगभग 10 लाख महिलाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि गांवों के आर्थिक विकास का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।

पीएम मोदी कारोबार को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहीं 20 हजार महिलाओं – सखियों को प्रोत्‍साहन देने के लिए उनके खातों में वजीफे की पहली किस्‍त के रूप में चार हजार रुपये भेजने के प्रत्‍यक्षदर्शी भी रहे। हर सखी को हर छह महीने के लिए चार हजार रूपये की वित्‍तीय सहायता दी जाती है ताकि वे स्थिर होकर अपना कामकाज कर सकें और लेनदेन करके कमीशन के माध्‍यम से अपनी आमदनी शुरू कर सकें।

मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगल योजना की लाभार्थियों को दी गई 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगल योजना के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों को 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी उनके खातों में भेजी। इस योजना के तहत बालिकाओं के जीवन के हर स्‍तर पर नकद राशि उपलब्‍ध कराई जाती है।

Exit mobile version