Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : पीएम मोदी ने मांगा श्रीनगर में आतंकी हमले का विस्तृत ब्यौरा

Social Share

नई दिल्ली, 14 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को श्रीनगर के पंथाचौक इलाके के जेवान में पुलिस के एक पुलिस वाहन पर हुए आतंकी हमले के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। उन्होंने हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

पुलिस वाहन पर हमले में 3 कर्मी शहीद, 12 घायल

ज्ञातव्य है कि पुलिस वाहन पर आतंकियों की अंधाधुंध गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 12 घायल हो गए हैं। इस वाहन में जम्मू-कश्‍मीर सशस्‍त्र पुलिस बल की नौवीं बटालियन के जवान सवार थे।

इस बीच जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि घायल एक पुलिसकर्मी की कल रात मृत्‍यु हो गई। अन्‍य घायलों की हालत स्थिर है।

उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने कायराना हमले की कड़ी निंदा की

उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की है। उन्‍होंने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्‍होंने अधिकारियों को हमले में घायल पुलिसकर्मियों का समुचित इलाज कराने का भी निर्देश दिया और उनके शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की।

मनोज सिन्‍हा ने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं को जल्‍द से जल्‍द सजा मिले। उन्‍होंने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल केंद्रशासित प्रदेश में आतंकवाद खत्‍म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version