नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनारोधी टीकाकारण के 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने पर देश को बधाई दी है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित होने की सूचना पर पीएम मोदी राष्ट्रीय राजधानी स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे और वहां चिकित्सकों और नर्सों सहित सभी स्टॉफ के साथ मिलकर उन्हें बधाई देने के साथ खुशियां बांटीं।
Today, when India has achieved a #VaccineCentury, I went to a vaccination centre at Dr. Ram Manohar Lohia Hospital. The vaccine has brought pride and protection in the lives of our citizens. pic.twitter.com/MUObjQKpga
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2021
वाराणसी के दिव्यांग अरुण रॉय से भी मिले, जिन्हें लगा 100 करोड़वां टीका
एम्स के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इन्फोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन
आरएमएल अस्पताल से लौटने के बाद पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एमस) के झज्झर परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इन्फोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन किया।
Addressing a healthcare related programme in Jhajjar. https://t.co/cVmm8pZYIA
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2021
आज उत्साह है और दायित्व बोध भी है कि हमें मिलकर कोरोना को हराना है
पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और कहा, ‘आज एक उत्साह है और दायित्व बोध भी है कि हमें मिलकर कोरोना को हराना है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि कि आज जब सरकार देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज बनाने पर बल दे रही है तो इसमें निजी क्षेत्र की भूमिका भी बहुत अहम है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज से होती है मरीज की सेवा
पीएम मोदी ने कहा कि जब मरीज को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में इलाज मिलता है तो उसकी सेवा होती है। ये सेवाभाव ही है, जिसकी वजह से सरकार ने कैंसर की लगभग 400 दवाओं की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाए हैं।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति भी उपस्थित रहीं।