Site icon hindi.revoi.in

देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला है : पीएम मोदी

Social Share

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनारोधी टीकाकारण के 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने पर देश को बधाई दी है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित होने की सूचना पर पीएम मोदी राष्ट्रीय राजधानी स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे और वहां चिकित्सकों और नर्सों सहित सभी स्टॉफ के साथ मिलकर उन्हें बधाई देने के साथ खुशियां बांटीं।

वाराणसी के दिव्यांग अरुण रॉय से भी मिले, जिन्हें लगा 100 करोड़वां टीका

पीएम मोदी ने आरएमएल हॉस्पिटल में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक भी की।  इसके अलावा पीएम उस शख्स से भी मिले, जिसको 100 करोड़वां टीका लगा। वाराणसी से दिल्ली आए दिव्यांग अरुण रॉय को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में वह टीका लगा, जिसने 100 करोड़ क्लब में भारत की एंट्री करा दी।

एम्स के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इन्फोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन

आरएमएल अस्पताल से लौटने के बाद पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एमस) के झज्झर परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इन्फोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन किया।

आज उत्साह है और दायित्व बोध भी है कि हमें मिलकर कोरोना को हराना है

पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और कहा, ‘आज एक उत्साह है और दायित्व बोध भी है कि हमें मिलकर कोरोना को हराना है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि कि आज जब सरकार देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज बनाने पर बल दे रही है तो इसमें निजी क्षेत्र की भूमिका भी बहुत अहम है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज से होती है मरीज की सेवा

पीएम मोदी ने कहा कि जब मरीज को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में इलाज मिलता है तो उसकी सेवा होती है। ये सेवाभाव ही है, जिसकी वजह से सरकार ने कैंसर की लगभग 400 दवाओं की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाए हैं।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति भी उपस्थित रहीं।

Exit mobile version