नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अंतरिक्ष क्षेत्र और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के संबंध में आज भारत में हो रहे बड़े सुधार एक निर्णायक सरकार की वजह से हैं। सोमवार को यहां भारतीय अंतरिक्ष संघ (इस्पा) के शुभारंभ के अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने यह बात कही।
आज जितनी निर्णायक सरकार भारत में है, उतनी पहले कभी नहीं रही
Space Sector और Space Tech को लेकर आज भारत में जो बड़े Reforms हो रहे हैं, वो इसी की एक कड़ी है: प्रधानमंत्री @narendramodi pic.twitter.com/P9ISGZhSOy
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) October 11, 2021
अंतरिक्ष सुधारों के मामले में सरकार का दृष्टिकोण 4 स्तंभों पर आधारित
पीएम मोदी ने कहा कि अंतरिक्ष सुधारों के मामले में सरकार का दृष्टिकोण चार स्तंभों पर आधारित है। निजी क्षेत्र में नवाचार की स्वतंत्रता पहला स्तंभ है और एक संबल के रूप में सरकार की भूमिका दूसरे नंबर पर है। युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना और आम आदमी की प्रगति के लिए एक संसाधन के रूप में अंतरिक्ष क्षेत्र को तैयार करना अन्य दो स्तंभ हैं।
जब हम स्पेस रिफ़ॉर्म्स की बात करते हैं, तो हमारी अप्रोच 4 pillars पर आधारित है।
पहला, प्राइवेट सेक्टर को innovation की आज़ादी
दूसरा, सरकार की enabler के रूप में भूमिका: प्रधानमंत्री @narendramodi pic.twitter.com/xd3f7lJpI1
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) October 11, 2021
भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र 130 करोड़ लोगों की प्रगति का एक बड़ा माध्यम
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र 130 करोड़ लोगों की प्रगति का एक बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र का मतलब आम इंसान के लिए बेहतर मैपिंग, इमेजिंग और संपर्क सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र का मतलब उद्यमियों के लिए शिपमेंट से लेकर डेलिवरी तक बेहतर गति उपलब्ध कराना है।
हमारा स्पेस सेक्टर, 130 करोड़ देशवासियों की प्रगति का एक बड़ा माध्यम है
हमारे लिए स्पेस सेक्टर यानी, सामान्य मानवी के लिए बेहतर मैपिंग, इमेजिंग और connectivity की सुविधा: प्रधानमंत्री @narendramodi pic.twitter.com/B8yf7u1NEW
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) October 11, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान सिर्फ एक विजन नहीं बल्कि एक सुविचारित, सुनियोजित, एकीकृत आर्थिक रणनीति भी है। एक ऐसी रणनीति, जो भारत के उद्यमियों, भारत के युवाओं के कौशल की क्षमताओं को बढ़ाकर, भारत को वैश्विक विनिर्माण पावरहाउस बनाए।
उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को लेकर सरकार एक स्पष्ट नीति के साथ आगे बढ़ रही है और जहां सरकार की आवश्यकता नहीं है, ऐसे ज्यादातर क्षेत्रों को निजी उद्यमों के लिए खोल रही है। अभी एयर इंडिया से जुड़ा जो फैसला लिया गया है, वो हमारी प्रतिबद्धता और गंभीरता को दिखाता है।’
भारत को सुनिश्चित करना होगा कि अंतरिक्ष 21वीं सदी में दुनिया को संगठित करे
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने देखा है कि 20वीं सदी में अंतरिक्ष और अंतरिक्ष पर राज करने की प्रवृत्ति ने दुनिया के देशों को किस तरह विभाजित किया। अब 21वीं सदी में अंतरिक्ष, दुनिया को जोड़ने में, संगठित करने में अहम भूमिका निभाए, ये भारत को सुनिश्चित करना होगा।’