Site icon hindi.revoi.in

शहरी विकास में अहम भूमिका निभाते हैं अर्बन प्लानिंग और अर्बन गवर्नेंस : पीएम मोदी

Social Share

नई दिल्ली, 1 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘शहरी नियोजन, विकास और स्वच्छता’ पर आयोजित वेबिनार में कहा कि जो नए शहर विकसित हो रहे हैं, वे 21वीं सदी में भारत की एक नई पहचान बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के तेजी से शहरीकरण के साथ यह महत्वपूर्ण है कि बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाए जो कि भविष्य के अनुकूल हो।

पीएम मोदी ने कहा, ‘अर्बन प्लानिंग और अर्बन गवर्नेंस दोनों ही शहरी विकास में अहम भूमिका निभाते हैं और शहरी विकास के लिए हमारा विजन नए शहरों का विकास और पुराने शहरों में सुविधाओं का उन्नयन है। शहरी नियोजन और शहरी प्रशासन के विशेषज्ञों को नवीन विचारों के साथ सामने आना चाहिए, जीआईएस आधारित मास्टर प्लानिंग, कुशल मानव संसाधन, या क्षमता निर्माण।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज वेस्ट को प्रोसेस कर शहरों को कचरे के पहाड़ से मुक्त करने का काम किया जा रहा है। शहर के विकास में एक महत्वपूर्ण स्तंभ परिवहन योजना है। हरित गतिशीलता, सड़कों का चौड़ीकरण और ऊंची सड़कें कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें हमें अपनी परिवहन योजना में शामिल करना है।’

पीएम मोदी ने वेबिनार के अलग-अलग सत्रों में तीन सवालों पर फोकस करने का आह्वान किया।

  1. राज्यों में अर्बन प्लानिंग इकोसिस्टम को कैसे मजबूत किया जाए।
  2. निजी सेक्टर में उपलब्ध विशेषज्ञता का शहरी नियोजन में कैसे सही इस्तेमाल हो।
  3. ऐसे उत्कृष्टता केंद्र का कैसे विकास किया जाए, जो शहरी नियोजन को नए लेवल पर लेकर जाएं।
Exit mobile version