Site icon Revoi.in

पीएम मोदी बोले – विकसित भारत में भ्रष्टाचार और जातिवाद का कोई स्थान नहीं होगा

Social Share

नई दिल्ली, 3 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विकसित भारत में जातिवाद, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता का कोई स्थान नहीं होगा। पीएम मोदी ने यह टिप्पणी समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) को दिए एक इंटरव्यू में की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर केंद्र सरकार का पक्ष रखा और कहा, ‘भारत की जी20 अध्यक्षता से कई सकारात्मक प्रभाव पड़े हैं। उनमें कुछ मेरे दिल के बहुत करीब हैं।’

पीएम मोदी के इंटरव्यू के महत्वपूर्ण अंश –

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा 18 से 22 सितम्बर तक पांच दिनों का संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। हालांकि अब तक इसका एजेंडा नहीं बताया गया है। वहीं, एक देश, एक चुनाव को लेकर कमेटी भी गठित की गई है। इसकी अध्यक्षता देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ केविंद कर रहे हैं। इस कमेटी में अमित शाह और गुलाम नबी आजाद सहित कई दिग्गज शामिल हैं।