Site icon hindi.revoi.in

देश के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाना सरकार का लक्ष्‍य : पीएम मोदी

Social Share

मोहाली, 24 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य पर काम कर रही है। बुधवार को मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करने के बाद वह एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

मोहाली में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत आयुष्मान भारत योजना 64 हजार करोड़ रुपये की लागत से जिला स्तर पर आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का निर्माण कर रही है। एक समय देश में केवल सात एम्स थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढकर 21 हो गई है। सरकार ने देशभर में लगभग 40 कैंसर विशिष्ट संस्थानों को मंजूरी दी है, जिनमें से कई अस्पतालों में सेवाएं मिलनी शुरू भी हो चुकी हैं।

पांच लाख से अधिक आयुष डॉक्टरों को एलोपैथिक डॉक्टरों के रूप में मान्यता दी गई

प्रधानमंत्री ने कहा कि अस्पताल बनाना महत्वपूर्ण है, साथ ही पर्याप्त संख्या में अच्छे डॉक्टरों और अन्य पैरामेडिक्स का  होना भी उतना ही अहम है। सरकार ने पांच लाख से अधिक आयुष डॉक्टरों को एलोपैथिक डॉक्टरों के रूप में मान्यता दी है और इससे देश में डॉक्टर-रोगी अनुपात में सुधार करने में मदद मिली है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत ने गरीबों को पांच-पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया है और इसके परिणामस्वरूप अब तक साढ़े तीन करोड़ मरीजों का इलाज हो चुका है।

विकसित राष्ट्र बनाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित करना उतना ही महत्वपूर्ण

भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के बारे में लाल किले की प्राचीर से की गई अपनी उद्घोषणा का उल्लेख करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए, इसकी स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम देश की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लोगों को सेवाएं प्रदान करेगा।

6 मोर्चों पर एक साथ काम करके देश की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जा रहा

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज छह मोर्चों पर एक साथ काम करके देश की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जा रहा है। ये हैं – निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देना, गांवों में छोटे तथा आधुनिक अस्पताल खोलना, शहरों में मेडिकल कॉलेज तथा बड़े चिकित्सा अनुसंधान संस्थान खोलना, देशभर में डॉक्टरों तथा पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाना, मरीजों को सस्ती दवाएं तथा सस्ते उपकरण उपलब्ध कराना और  प्रौद्योगिकी का उपयोग करके रोगियों की कठिनाइयों को कम करना है।

पीएम मोदी ने कहा कि जल जीवन मिशन के कारण जल-जनित रोगों से पीड़ित मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। इसी तरह स्वच्छता, योग, फिटनेस, पोषण अभियान, रसोई गैस का इस्‍तेमाल आदि से मरीजों की संख्या कम हो रही है। गुणवत्ता परीक्षण सुविधाएं बनाई गई हैं और डेढ़ लाख से अधिक स्वास्थ्य और आरोग्‍य केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें से एक लाख 25 हजार की स्थापना की जा चुकी है। पंजाब में लगभग तीन हजार केंद्र काम कर रहे हैं। पूरे देश में 22 करोड़ से ज्यादा लोगों की कैंसर की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 60 लाख की जांच पंजाब में हुई है।

684 करोड़ की लागत से बना है 300 बिस्तरों वाला होमी भाभा कैंसर अस्पताल

लगभग 684 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 300 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र राज्य में कैंसर के प्रभावी इलाज को बढ़ावा देगा और यह उत्तर भारत के लोगों को कैंसर के इलाज की सुविधा भी प्रदान करेगा। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री भगवंत मान व केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की प्रमुख रूप से उपस्थिति थी।

Exit mobile version