Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी बोले- विकसित भारत की रूपरेखा पेश करती है आर्थिक समीक्षा

Social Share

नई दिल्ली, 29 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि आर्थिक समीक्षा देश की मजबूत आर्थिक बुनियाद, सतत वृद्धि तथा राष्ट्र निर्माण में नवाचार, उद्यमिता और अवसंरचना की बढ़ती भूमिका को दर्शाती है।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश समीक्षा समावेशी विकास के महत्व को बताती है, जिसमें किसानों, एमएसएमई, युवा रोजगार और समाज कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज पेश की गई आर्थिक समीक्षा भारत की ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ की एक व्यापक तस्वीर पेश करती है, जो चुनौतीपूर्ण वैश्विक वातावरण में निरंतर प्रगति को दर्शाती है। यह मजबूत आर्थिक बुनियाद, सतत वृद्धि और राष्ट्र निर्माण में नवाचार, उद्यमिता एवं बुनियादी ढांचे की बढ़ती भूमिका का उल्लेख करती है।’

उन्होंने कहा कि यह समीक्षा विनिर्माण को मजबूत करने, उत्पादकता बढ़ाने और ‘विकसित भारत’ की दिशा में हमारे प्रयासों को तेज करने की रूपरेखा भी तैयार करती है। उन्होंने कहा, ‘इसमें दिए गए विचार सोच-विचार कर नीति-निर्धारण का मार्गदर्शन करेंगे और भारत के आर्थिक भविष्य में विश्वास को और मजबूत करेंगे।’

Exit mobile version