Site icon hindi.revoi.in

आत्मनिर्भर भारत का यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा : पीएम मोदी

Social Share

नई दिल्ली, 1 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट 2022 को लोकोन्मुकी, प्रगतिशील और ‘आत्मनिर्भर भारत का बजट’ करार देते हुए कहा है कि इसका सभी सेक्टर्स ने स्वागत किया है और यह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।

विकास के अवसरों के साथ आम आदमी लाभान्वित होगा

संसद में मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट पेश किए जाने के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बजट पर अपनी बातें जनता के सामने रखीं। उन्होंने केंद्रीय बजट 2022 का स्वागत करते हुए कहा  कि यह आम आदमी को अधिक निवेश, बुनियादी ढांचे, रोजगार और विकास के अवसरों के साथ लाभान्वित करेगा।

उन्होंने कहा, ‘इस बजट का सभी सेक्टरों ने स्वागत किया है। इसने हमारे उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है। 100 साल की भयानक आपदा के बीच यह बजट विकास का नया विश्वास लेकर आया है। यह बजट अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ आम आदमी के लिए कई नए अवसर पैदा करेगा।’

गरीबों का कल्याण इस बजट का महत्वपूर्ण पहलू

पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू गरीबों का कल्याण है। हर गरीब के पास पक्का घर, नल से पानी, शौचालय, गैस की सुविधा होनी चाहिए। बजट में गरीबों पर विशेष ध्यान दिया गया है। साथ ही, आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर दिया गया है।

पहली बार शुरू की गई पर्वतमाला योजना

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में पहली बार पर्वतमाला योजना हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और उत्तर पूर्व जैसे क्षेत्रों के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा, ‘यह योजना पहाड़ों पर परिवहन की आधुनिक व्यवस्था बनाएगी।’

किसानों के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदम

किसानों के संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा कि उनके कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। साथ ही गंगा की सफाई के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, इन पांच राज्यों में गंगा के किनारे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।’

पीएम मोदी ने देश की युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए इसे भारत के युवा का बजट भी बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट से अधिक विकास, अधिक रोजगार सृजित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस बजट को ‘किसान कल्याण’ और ‘गरीब कल्याण’ बताया।

Exit mobile version