Site icon hindi.revoi.in

IN-SPACe का मुख्यालय भारत के युवाओं को अपना टैलेंट दिखाने का मौका देगा : पीएम मोदी

Social Share

अहमदाबाद, 10 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरिक्ष क्षेत्र में निजीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के मुख्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज 21वीं सदी के आधुनिक भारत की विकास यात्रा में एक शानदार अध्याय जुड़ा है।

पीएम मोदी ने भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र के हेडक्वार्टर के लिए सभी देशवासियों को और वैज्ञानिक समुदाय को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘इन-स्पेस भारत के युवाओं को अपना टैलेंट दिखाने का मौका देगा। चाहे वे सरकार में काम कर रहे हों या प्राइवेट सेक्टर में, इन-स्पेस सभी के लिए बेहतरीन अवसर बनाएगा। इसमें भारत की स्पेस इंडस्ट्री में क्रांति लाने की क्षमता है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि बड़े विचार ही तो विजेता बनाते हैं। स्पेस सेक्टर में सुधार करके, उसे सारी बंदिशों से आजाद करके, इन स्पेस के माध्यम से प्राइवेट इंडस्ट्री को भी सपोर्ट करके देश आज विजेता बनाने का अभियान शुरू कर रहा है।

‘हमारा स्पेस मिशन देश के जन-गण के मन का मिशन बन जाता है’

उन्होंने कहा, ‘कोई साइंटिस्ट है या किसान-मजदूर है, विज्ञान की तकनीकियों को समझता है या नहीं समझता है, इन सबसे ऊपर हमारा स्पेस मिशन देश के जन-गण के मन का मिशन बन जाता है। मिशन चंद्रयान के दौरान हमने भारत की इस भावनात्मक एकजुटता को देखा था।’

21वीं सदी में स्पेस-टेक एक बड़े क्रांति का आधार बनने वाला है

पीएम मोदी ने कहा, ’21वीं सदी में स्पेस-टेक एक बड़े क्रांति का आधार बनने वाला है। स्पेस-टेक अब केवल दूर स्पेस की नहीं, बल्कि हमारे पर्सनल स्पेस की टेक्नोलॉजी बनने जा रही है। हमारे देश में अनंत संभावनाएं हैं, लेकिन अनंत संभावनाएं कभी भी सीमित प्रयासों से साकार नहीं हो सकतीं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि स्पेस सेक्टर में सुधारों का यह सिलसिला आगे भी अनवरत जारी रहेगा।’

Exit mobile version