Site icon hindi.revoi.in

रेल यात्रियों को सुरक्षित और आधुनिक यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : पीएम मोदी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 18 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार सभी रेल यात्रियों को सुरक्षित और आधुनिक यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुंबई के व्यस्त उपनगरीय रेल नेटवर्क पर ठाणे और दिवा के बीच नवनिर्मित दो अतिरिक्त रेल लाइनों का शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने यह बात कही।

ठाणे और दिवा के बीच नवनिर्मित दो अतिरिक्त रेल लाइनों का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने कहा कि ये दोनों लाइनें न केवल जीवन को सुगम बनाएंगी बल्कि मुंबई महानगर क्षेत्र के विकास को भी गति देंगी। इन दोनों लाइनों की आधारशिला 2008 में रखी गई थी, लेकिन 2014 तक कोई काम नहीं हुआ था। उनकी सरकार ने सभी बाधाओं को दूर करने और काम में तेजी लाने के लिए निरंतर प्रयास किए।

PM Modi dedicates to the nation railway lines connecting Thane and Diva | PMO

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड गलियारे, शहर को सभी उपनगरों से जोड़ने के लिए मेट्रो रेल सेवाओं के विस्‍तार तथा मुंबई के रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए पश्चिमी विशेष माल गलियारे पर भी काम चल रहा है।

पिछले दो वर्षों में 8 हजार किलोमीटर से अधिक रेल मार्गों का विद्युतीकरण पूरा

प्रधानमंत्री ने बताया कि मुंबई के उपनगरीय रेल नेटवर्क के आधुनिकीकरण पर काम करने के अलावा भारतीय रेलवे ने पिछले दो वर्षों में 8 हजार किलोमीटर से अधिक रेल मार्गों का विद्युतीकरण पूरा किया और 4,500 किलोमीटर नई लाइनें बिछाईं। इसी क्रम में किसान रेल की शुरुआत ने लाखों किसानों को देशभर में किफाती कीमतों पर अपनी उपज भेजने का विशेष विकल्प दिया है।

नई लाइनों से लोकल सेवाओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी : अश्विनी वैष्णव

इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए महाराष्ट्र में विभिन्न रेल परियोजनाओं के लिए रिकॉर्ड 11,903 करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। नई लाइनों के उद्घाटन के बारे में वैष्णव ने कहा कि इससे न केवल भीड़भाड़ कम होगी बल्कि लोकल सेवाओं को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी, जिससे  सालाना लगभग 3.50 करोड़ यात्रियों को लाभ होगा।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस और कल्याण जंक्शन के बीच अब कुल 6 लेन

दिवा और ठाणे के बीच 9.44 किलोमीटर की इस रेलवे लाइन के चालू होने के साथ लोकमान्य तिलक टर्मिनस और कल्याण जंक्शन के बीच पूरे 36 किलोमीटर लंबे मार्ग पर अब छह लेन होंगी। इसमें दो लेन धीमी गति वाली लोकल ट्रेनों, दो फास्ट ट्रेनों और दो नई लंबी दूरी वाली माल गाड़ियों के लिए होंगी।

620 करोड़ रुपये की लागत से किया गया अतिरिक्त लाइनों का निर्माण

इन बहुप्रतीक्षित अतिरिक्त लाइनों का निर्माण लगभग 620 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और इनमें 1.4 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर, 170 मीटर लंबी सुरंग, 3 बड़े पुल और 21 छोटे पुल हैं। इन अतिरिक्त लाइनों का निर्माण मुंबई शहरी परिवहन परियोजना के अंतर्गत किया गया है, जिसका खर्च केंद्र और राज्य सरकार ने बराबर वहन किया है।

पहले चरण में शुरू की जा रहीं 36 अतिरिक्त सेवाएं

पहले चरण में 36 अतिरिक्त सेवाएं शुरू की जा रही हैं और पहली अतिरिक्त रेलगाड़ी को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही मध्य रेलवे पर लोकल ट्रेन सेवाओं की कुल संख्या बढ़कर 1,810 हो जाएगी, जिसमें 44 वातानुकूलित लोकल ट्रेनें हैं।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उद्घाटन समारोह में वर्च्‍युल माधयम से भाग लिया जबकि वैष्णव के साथ रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ठाणे रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे।

Exit mobile version