Site icon hindi.revoi.in

प्रत्‍येक व्यक्ति को स्‍वास्‍थ्‍य की सभी सुविधाएं सरलता से उपलब्‍ध कराना भारत का लक्ष्‍य : पीएम मोदी

Social Share

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत का लक्ष्‍य प्रत्‍येक व्‍यक्ति को स्‍वास्‍थ्‍य की सभी सुविधाएं सरलता से उपलब्‍ध कराना है। इसके साथ ही देश की प्राथमिकता बिना किसी भेदभाव के सभी को ऐसी सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है। उन्होंने बुधवार को दिन में राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में ‘एडवांटेज हेल्‍थ केयर इंडिया 2023 – वन अर्थ वन हेल्थ’ के छठे संस्करण का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए ये बातें कहीं।

विश्‍व के सभी देशों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की चुनौतियों से निबटना चाहिए

टिकाऊ वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य सेवा व्‍यवस्‍था के महत्‍व का उल्‍लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विश्‍व के सभी देशों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की चुनौतियों से निबटना चाहिए और भारत की जी-20 अध्यक्ष के दौरान अन्‍य मुद्दों के साथ इस मुद्दे पर अधिक ध्‍यान दिया जा रहा है।

देश में उचित और सबके लिए पर्याप्‍त स्‍वास्‍थ्‍य सेवा तंत्र की सराहना की

प्रधानमंत्री ने देश में उचित और सबके लिए पर्याप्‍त स्‍वास्‍थ्‍य सेवा तंत्र की सराहना करते हुए कहा कि देश में सरकार पोषित स्‍वास्‍थ्‍य बीमा सुविधा की योजना विश्‍व में सबसे बडी योजना है। उन्‍होंने कहा कि आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत देश के 50 करोड से अधिक लोगों को स्वास्थ्य की सेवाएं उपलब्‍ध हैं। इनमें से 40 करोड़ से अधिक लोगों को नि:शुल्‍क इलाज की सुविधा मिली हुई है।

पीएम मोदी ने इस क्षेत्र में कार्यरत भारतीय डॉक्‍टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कार्यकुशलता और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि विश्‍व के विभिन्‍न क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी भारतीय विशेषज्ञों का उपयोग किया जा रहा है।

Exit mobile version